Blog

Blog

causes

सैल्यूट तिरंगा के राष्ट्रीय संरक्षक, उड़ीसा के नए मनोनित राज्यपाल महामहिम श्री रघुबर दास जी को पुष्प गुच्छ एवम अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया

आज झारखण्ड के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने अपने साथियों के साथ झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान में उड़ीसा के नए मनोनित राज्यपाल सैल्यूट तिरंगा के राष्ट्रीय सरक्षक महामहिम श्री रघुबर दास जी से उनके आवास पर मुलाकात कर उन्हें पुष्प गुच्छ एवम अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया |

Posted By

Admin

causes

सैल्यूट तिरंगा उत्तराखंड के पदाधिकारियो ने स्थापना दिवस के अवसर पर वृद्धाश्रम जाकर वृद्ध जनो को स्नेहपूर्ण भोजन कराया व आवश्यक सामग्री वितरित की।

सैल्यूट तिरंगा उत्तराखंड ने स्थापना दिवस के अवसर पर संगठन के पदाधिकारियो के साथ गौरी वृद्धावस्था सदन, बढ़ोवाला जाकर वृद्ध जनो को स्नेहपूर्ण भोजन कराया व आवश्यक सामग्री देकर आशीर्वाद लिया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कौशल गुप्ता ने कहा की जिंदगी में सबसे बड़ी सेवा और सबसे बड़े भगवान मां बाप के आंचल में ही होता है अपने मां-बाप की बूढ़े होने पर जरूर सेवा करें नहीं तो कभी वृद्धा आश्रम जाकर देखें आंखें जरूर खुल जाती हैं।

Posted By

Admin

causes

सैल्यूट तिरंगा असम प्रदेश की वार्षिक कार्यकारी सभा का आयोजन

सैल्यूट तिरंगा असम प्रदेश की वार्षिक कार्यकारी सभा का आयोजन 8 अक्टूबर (रविवार) को सुबह 11 बजे से पीडब्ल्यूडी कन्वेंशन सेंटर, दिसपुर में किया गया जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश झा जी और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री सच्चिदानंद पोखरीयाल जी, प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिन्हा जी, संगठन सचिव बितोपन दले जी, राज्य समन्वयक सुशील तामुली जी, राज्य मीडिया समन्वयक पिनाकी धर जी व् प्रदेश से आये सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे |

Posted By

Admin

causes

सैल्यूट तिरंगा झारखंड प्रदेश के द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

सैल्यूट तिरंगा झारखंड प्रदेश के द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया जिसमे सैकड़ों लोगो ने अपनी आंखो की जांच करवाई कार्यकर्म में मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यकर्म की शुरुआत की कार्यकर्म में विशिष्ट अतिथि के तौर पर सैल्यूट तिरंगा झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी समानित अतिथि प्रदेश महामंत्री सुशील सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उपस्थित हुए।

Posted By

Admin

causes

सैल्युट तिरंगा उत्तराखण्ड द्वारा मिशन वंदे मातरम् अभियान के अंतर्गत कारगिल विजय दिवस के अवसर पर विकासनगर में आयोजित देशभक्ति कवि सम्मेलन व् शहीद परिजनों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया

सैल्युट तिरंगा उत्तराखण्ड द्वारा मिशन वंदे मातरम् अभियान के अंतर्गत कारगिल विजय दिवस के अवसर पर विकासनगर में आयोजित देशभक्ति कवि सम्मेलन व् शहीद परिजनों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्यातिथि विधायक विकासनगर मुन्ना सिंह चौहान उपस्थित रहे। साथ ही कारगिल युद्ध मे शहीद स्क्वड्रन लीडर राजीव पुण्डीर के भाई श्री रोहित पुण्डीर जी, शहीद सूरज असवाल की माता श्रीमती सम्प्रति असवाल जी तथा शहीद भीम सिंह के पुत्र सिद्धार्थ पुंडीर को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया |

Posted By

Kaushal Gupta

causes

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर सिंह धामी जी से मिलकर संगठन की पुस्तिका भेंट की

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर सिंह धामी जी से मिलकर उन्हे तिरंगा पटका पहनाया व संगठन की पुस्तिका भेंट की साथ ही मिशन वन्देमातरम अभियान की जानकारी भी दी। साथ में महानगर अध्यक्ष आनंद बिष्ट जी भी मौजूद रहे।

Posted By

Kaushal Gupta

causes

सैल्यूट तिरंगा संगठन उत्तराखंड द्वारा मिशन वन्देमातरम अभियान कार्यक्रम के मौके पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय पौंधा सहसपुर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

सैल्यूट तिरंगा संगठन द्वारा मिशन वन्देमातरम अभियान कार्यक्रम के मौके पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय पौंधा सहसपुर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रगान गाकर किया गया जिसमे स्थानीय लोगो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का बतौर मुख्यातिथि शुभारम्भ करते हुए विधायक सहसपुर सहदेव पुंडीर ने कहा की सैल्यूट तिरंगा संस्था ने इस मिशन वन्देमातरम से अपनी राष्ट्रीय ओर सामाजिक सोच के साथ राष्ट्रगान व् रक्तदान शिविर आयोजित कर अपनी संस्था के नाम को चरितार्थ कर दिखाया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कौशल गुप्ता ने कहा की मिशन वन्देमातरम के तहत देश के 25 राज्यों में करीब 5000 स्थानों पर राष्ट्रगान के कार्यक्रम आयोजित किये गए है रक्तदान जीवनदान के साथ साथ इंसानियत के बीच भेदभाव को भी ख़त्म कर देता है। कार्यक्रम संयोजक पंकज धीमान ने युवाओ से अपील की आपका एक यूनिट रक्त विपत्ति मे पड़े किसी परिवार की खुशिया लौटा सकता हैं। आई एम ए ब्लड बैंक की डॉ आरुशि बंसल , संजय रावत और उनकी टीम ने शिविर में आये लोगो के रक्त की जाँच की। रक्तदान करने वाले लगभग 40 रक्तदाताओ को संगठन द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चर्चित फिल्म द कश्मीर फाइल्स में अपने अभिनय से देहरादून का नाम रोशन करने वाले तन्मय लोहनी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कौशल गुप्ता, भाजपा मीडिया प्रभारी वी के सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष शीला चौहान , वरिष्ठ सलाहकार सरिता कंडियाल , कमल किशोर लोहनी , कोषाध्यक्ष ज्योतिष पोखरियाल , देहरादून अध्यक्ष आनंद बिष्ट , उपाध्यक्ष रणजीत सेमवाल, मंत्री चयन कुमार , प्रवक्ता आचार्य सर्वेश धस्माना, अध्यक्ष विकासनगर नवनीत गुप्ता, प्रदेश संयोजक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रजनी गुसाईं , प्रदेश संयोजक संस्कृति प्रकोष्ठ शशि खरोला, सह संयोजक उमा जोशी , मधुवाला , दीपा रतूड़ी, मृदुला रावत , शुष्मा नेगी, आदि उपस्थित रहे।

Posted By

Kaushal Gupta

causes

पूर्व केंद्रीय मंत्री आदरणीय भुवन चंद खंडूरी जी सहित उत्तराखंड सरकार के सभी कैबिनेट मंत्री व् विधायकगणों को संगठन द्वारा आयोजित

उत्तराखंड विधानसभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री आदरणीय भुवन चंद खंडूरी जी , कैबिनेट मंत्री श्री धन सिंह रावत जी , श्री चंदन रामदास जी , श्री गणेश जोशी जी, सौरभ बहुगुणा जी, समाचार प्लस न्यूज़ चैनल के CEO, खानपुर विधायक श्री उमेश कुमार जी, गंगोत्री से विधायक श्री सुरेश चौहान जी, कपकोट से विधायक सुरेश गरिया जी आदि को संगठन द्वारा आयोजित "मिशन वंदेमातरम" अभियान का निमंत्रण पत्र दिया।

Posted By

Kaushal Gupta

causes

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सैल्यूट तिरंगा संगठन उत्तराखंड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण व् समाज सेवा के लिए उत्कृस्ट कार्य करने वाली महिलाओ को सम्मानित किया गया।

आज विश्व महिला दिवस के अवसर पर सैल्यूट तिरंगा संगठन द्वारा अक्षरा विद्याभवन सहसपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे महिला सशक्तिकरण व् समाज सेवा के लिए उत्कृस्ट कार्य करने वाली महिलाओ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि ओजस्वी राष्ट्रीय कवि श्रीकांत श्री ने महिलाओं के अधिकारों, उनके सशक्तिकरण, समाज में उनकी भूमिका जैसे मुद्दों पर अपनी सुन्दर रचनाएँ प्रस्तुत की। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कौशल गुप्ता ने कहा की महिला दिवस महिलाओ के लिए बेहद खास दिन होता है बचपन से वृद्धा वस्था तक नारी हर रूप में परिवार में पुरुषो के साथ परिवार , समाज और देश के लिए हर कार्य में सहयोगी रहती है। इस दिन को खास बनाने के लिए संगठन महिलाओ का सम्मान कार्यक्रम करता है इससे महिलाओ का आत्मविश्वास बढ़ता है वहीँ समाज का उनके प्रति नजरिया भी बदलता है। कार्यक्रम का संचालन संगठन की प्रदेश संयोजिका बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रजनी गुसाईं द्वारा किया गया। विशेष अतिथि वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ रश्मि त्यागी रावत , महिमा श्री, डॉ इंदु बाला ने महिलाओ की शिक्षा व् बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर अपने विचार व्यक्त किये। सम्मानित होने वाली महिलाओ में शिखा गुप्ता, कला बिष्ट, मनमति सुब्बा, रजनी बाली आदि रहे। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष शीला चौहान , प्रदेश कोषाध्यक्ष ज्योतिष पोखरियाल , सलाहकार सरिता कंडयाल, महानगर अध्यक्ष आनंद बिष्ट , जिलामंत्री पंकज धीमान , उमा जोशी , शशि खरोला , प्रवाली गुप्ता , मधुवाला , कुशला कंडियाल, मीनाक्षी नेगी, सुषमा नेगी, मृदुला रावत , सीमा रावत , दीपा रतूड़ी, रेनू सिंह, रेनू रमोला, गीतू शर्मा, भरोशी नेगी, पूनम आदि उपस्थित रहे।

Posted By

Kaushal Gupta

causes

सैल्यूट तिरंगा संगठन उत्तराखंड जिला पछवादून द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के विनाश हेतु हवन यज्ञ का कार्यक्रम

सैल्यूट तिरंगा संगठन द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के विनाश हेतु श्री हनुमत धाम विकासनगर मे हवन यज्ञ का कार्यक्रम गायत्री यज्ञ एवं माँ सरस्वती पूजन के साथ गायत्री मंत्रो के साथ यज्ञ को पूर्ण किया गया। जिसमे उपस्थित सभी पधाधिकारियो ने यज्ञ भगवान से कोरोना समाप्ति की कामना की।

Posted By

Kaushal Gupta

causes

सैल्युट तिरंगा उत्तराखंड द्वारा आयोजित स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस के अवसर पर व्यापार सभा ऋषिकेश मे ब्लड डोनेशन कैंप व जरूरतमंद साधु संतो को कंबल वितरण कार्यक्रम

सैल्युट तिरंगा उत्तराखंड द्वारा आयोजित स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस के अवसर पर व्यापार सभा ऋषिकेश मे ब्लड डोनेशन कैंप व जरूरतमंद साधु संतो को कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती अनिता ममगाईं जी ( नगर निगम महापौर ऋषिकेश ), श्री गिरीश पाठक जी (राष्ट्रीय महासचिव सैल्यूट तिरंगा एवं जेल पर्यवेक्षक समस्त जेल उत्तर प्रदेश ), श्री कृष्ण कुमार सिंघल जी (पूर्व राज्यमंत्री उत्तराखंड सरकार) व् सैल्युट तिरंगा के सभी पदाधिकारियों उपस्थित रहे |

Posted By

Kaushal Gupta

causes

सैल्यूट तिरंगा उत्तराखंड द्वारा सेलाकुई जिला देहरादून झुग्गी झोपड़ी बस्ती में जाकर #बाल_दिवस कुछ अलग ढंग से मनाया

#कुछ_बाँटने_और_सही_जगह_बाँटने_में_थोड़ा_फर्क_होता_है। हमारा सदैव ये प्रयास रहता है कि दें ऐसी जगह, जहाँ उस चीज की जरूरत हो, कद्र हो, और पाकर सच्ची खुशी हो।☺️ सैल्यूट तिरंगा उत्तराखंड द्वारा सेलाकुई झुग्गी झोपड़ी बस्ती में रहने वाले बच्चो के साथ बाल दिवस कुछ अलग ढंग से मनाया गया। 100 से अधिक बच्चो को पाठ्य पुस्तक व खाद्य सामग्री का वितरण कर मनाया गया। बच्चो के बीच कला प्रतियोगिता कराई, देश समाज पर्व और हमारे भारतीय संस्कारो से संबंधित सवाल भी बच्चो से पूछे जिसमे सभी बच्चो ने उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और पुरुस्कार भी जीते। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कौशल गुप्ता ने कहा की बच्चे देश का भविष्य हैं इसीलिए हमे सभी बच्चो की शिक्षा की तरफ ध्यान देना चाहिए। इन्हे स्वस्थ निर्भीक और योग्य नागरिक बनाने का प्रयास किया जाना चाहिए यह बाल दिवस का संदेश हैं। साथ ही बच्चो को जागरूक किया व स्वच्छता के बारे में भी समझाया की कैसे स्वयं व आसपास के जगह को स्वच्छ रखें। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष शीला चौहान, वरिष्ठ सलाहकार सरिता कंडियाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष ज्योतिष पोखरियाल, महानगर देहरादून के अध्यक्ष आनंद बिष्ट, महानगर मंत्री पंकज धीमान, प्रवाली गुप्ता, पूजा कौर, सीमा रावत आदि उपस्थित रहे।

Posted By

Kaushal Gupta

causes

सैल्यूट तिरंगा संगठन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व भाजपा बिहार प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा श्रीमती प्रियंवदा केसरी जी का देहरादून आगमन पर सैल्यूट तिरंगा उत्तराखंड के सभी पधाधिकारियो द्वारा प्रदेश अध्यक्ष कौशल गुप्ता की अध्यक्षता मे सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया

सैल्यूट तिरंगा संगठन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व भाजपा बिहार प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा श्रीमती प्रियंवदा केसरी जी का देहरादून आगमन पर सैल्यूट तिरंगा उत्तराखंड के सभी पधाधिकारियो द्वारा प्रदेश अध्यक्ष कौशल गुप्ता की अध्यक्षता मे सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे प्रदेश अध्यक्ष द्वारा प्रियंवदा केसरी जी का तिरंगा पटका पहनाकर स्वागत किया व समस्त पधाधिकारियो द्वारा फूल मालाओ से अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम मे प्रदेश संरक्षक डॉ इंदु बाला, महानगर देहरादून के अध्यक्ष आनंद बिष्ट, उपाध्यक्ष सीमा रावत, प्रदेश कोषाध्यक्ष कमल किशोर पोखरियाल, प्रदेश उपाध्यक्ष शीला चौहान, वरिष्ठ सलाहकार आचार्य वाणी भूषण थपलियाल, सरिता कंडियाल, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की संयोजक रजनी गुसाईं , शशि खरोला आदि उपस्थित रहे।

Posted By

Kaushal Gupta

causes

पूर्व केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड मेजर जनरल (से. नि.) माननीय बीसी खंडूरी जी को सैल्यूट तिरंगा की पुस्तक भेंट की व तिरंगा पटका पहनाकर सम्मान किया

पूर्व केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड मेजर जनरल (से. नि.) माननीय बीसी खंडूरी जी व भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष, यमकेश्वर से विधायक ऋतु खंडूरी जी के आवास पर जाकर खंडूरी जी को सैल्यूट तिरंगा की पुस्तक भेंट की व तिरंगा पटका पहनाकर सम्मान किया |

Posted By

Kaushal Gupta

causes

सैल्यूट तिरंगा संगठन उत्तराखंड द्वारा आध्यात्मिक गुरू आचार्य बिपिन जोशी जी को किया गया सम्मानित

संस्कार परिवार के संस्थापक, आध्यात्मिक गुरू आचार्य बिपिन जोशी जी देहरादून द्वारा विगत 25 सालों से लगातार देश के सैनिकों, अर्धसैनिक बलों और पुलिस बल के जवानों के लिए राखी भेजने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है, उत्तराखंड की बहिनें अपने हाथो से तैयार राखियों को अपने सैनिक भाइयों के लिए भेजती हैं। सेल्यूट तिरंगा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष कौशल गुप्ता व प्रदेश उपाध्यक्ष शीला चौहान जी ने आचार्य जी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया और सैनिकों के लिए अपने हाथों से बनी हुई तिरंगा राखियाँ भेंट की। सिल्वर जुबली वर्ष पर अभियान के प्रणेता आध्यात्मिक गुरू आचार्य बिपिन जोशी कल बहिनों द्वारा तेयार राखिया लेकर बाघा बार्डर के लिए रवाना होंगे, हरिद्वार महाकुम्भ के जल कलश के साथ साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भी सैनिकों को भेंट किया जाएगा। आचार्य बिपिन जोशी 14 और 15 अगस्त को भी पंजाब में विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से राष्ट्र भक्ति की अलख जगाएंगे। सब एरिया देहरादून, आई0 टी0बी0पी0, पुलिस बलों के साथ साथ ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज को भी राखियां भेजने और पहनाने का कार्यक्रम है। आज के कार्यक्रम में संगठन की महानगर देहरादून उपाध्यक्ष सीमा रावत, शशि खरोला, आजीव विजय, सुधा विजय, नीलम विजय, सीमा विष्ट, आदि उपस्थित रहे।

Posted By

Kaushal Gupta

causes

सैल्यट तिरंगा उत्तराखण्ड की विकासनगर शाखा के सौजन्य से मिड ब्रेन एक्टिवेशन के 3 दिवसीय कार्यशाला समापन के अवसर पर 30 से अधिक प्रतिभागी छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया|

आज श्री हनुमत धाम प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान व सैल्यूट तिरंगा शहर विकासनगर के सौजन्य से मिड ब्रेन एक्टिवेशन के 3 दिवसीय कार्यशाला समापन के अवसर पर 30 से अधिक प्रतिभागी छात्रों ने अपने अद्भुत अकल्पनीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया । प्रतिभागी छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया| वैदिक शक्ति कोच व ट्रेनर अभिषेक रीवा जैन ने वैदिक ज्ञान के माध्यम से छात्रों को विभिन्न मानसिक ध्यान, ब्रेन जिम, शिव तांडव एवं मां महिषासुर मर्दिनी स्त्रोत के अभ्यास के माध्यम से उनके पिनल ग्लैड को एक्टिव किया। कार्यशाला के आयोजन के लिये ट्रैनर श्री अभिषेक जैन जी,संगठन के विकासनगर अध्यक्ष श्री नवनीत गुप्ता जी को एवं प्रतिभाग करने के लिये सभी बच्चो एवं अभिभावको को धन्यवाद प्रेषित किया एवं भविष्य में इस प्रकार की कार्यशाला के आयोजन के लिये संगठन द्वारा हर सम्भव प्रयास एवं मदद का आश्वासन प्रदान किया।

Posted By

Kaushal Gupta

causes

सैल्यूट तिरंगा रास्थान टीम ने होली मिलन समारोह में रास्थान में किया विस्तार पर मंथन |

राजस्थान सैल्यूट तिरंगा की टीम ने, "15 अप्रैल 15 जिले" में विस्तार का सभी पदाधिकारियों के सम्मुख लक्ष्य रखा, प्रभारी,और प्रदेश अध्यक्ष ने सभी पदाधिकरियों से आपसी विचार विमर्श कर संगठन को आगे विस्तार के लिए प्रेरित किया |इस समारोह में प्रदेश प्रभारी विरक्षा त्रिवेदी,प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, प्रदेश महासचिव अमित आजाद, प्रदेश प्रवक्ता जयंत बाहेती,प्रदेश सचिव मुकेश तिवाड़ी,सहित कई पदाधिकारियों ने शिरकत की |

Posted By

Amit Tiwari(azad )

causes

सैल्यूट तिरंगा राजस्थान टीम ने होली के अवसर पर वृधाश्रम में किया दान |

सैल्यूट तिरंगा राजस्थान की टीम ने होली के वृधाश्रम में बुजर्गों के साथ होली मनाई|साथ ही उनके जरुरत कर सामान भी वितरित किया |इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, प्रदेश महासचिव अमित आजाद, प्रदेश प्रवाक्र जयंत बाहेती,प्रदेश सचिव मुकेश तिवाड़ी,प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत जांगिड शामिल रहे |

Posted By

Amit Tiwari(azad )

causes

महिला दिवस के अवसर पर महिला सफाई कर्मी सम्मानित किया गया

सैलूट तिरंगा के बैनर तले आज के दिन महिला दिवस के अवसर पर सदर हॉस्पिटल साहिबगंज के महिला सफाई कर्मी जिन्होंने कोविड 19 में हमलोग के साथ खड़ी रही और अपना काम करती रही तो उन्हें साहिबगंज जिला अध्यक्ष किट्टी कैली सिन्हा के द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें डॉली कुमारी,निशा कुमारी, विवेक कुमार उपस्थित थे!

Posted By

Admin

causes

हिमाचल भवन मैं सलूट तिरंगा की पुस्तक विमोचन कार्यक्रम

आज हिमाचल भवन में पुस्तक विमोचन एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन माननीय अध्यक्ष राजेश जी , प्रदेश अध्यक्ष संयुक्ता जी एवं सुचिता मिश्रा जी की देख रेख में सुनियोजित ढंग से सम्पन्न हुआ । पुरस्करत उत्तर प्रदेश टीम का उत्साह देखते ही बनता था ।प्रथम , द्वित्तिय एवं त्रतिय स्थान प्राप्त करने के लिए क्रमशः उत्तर प्रदेश, झारखंड तथा उडिशा प्रदेशों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें। सभी राज्यों की टीमों ने बहुत उत्साह से बहुत बढ़िया कार्यक्रम किए तथा वे भी बधाई के पात्र हैं और उनको भी मेरी शुभकामनाएँ ।सेल्यूट तिरंगा इतने कम समय में इतनी अधिक ऊँचाई को छुएगा इसकी कल्पना भी शायद ही किसी ने की हो सिवाय एक व्यक्ति के और वो हैं अपने अध्यक्ष राजेश जी वो जो भी सोचते हैं उसे पूरा करके ही दम लेते हैं , यही कारण है कि उनकी निःस्वार्थ लगन ,मेहनत और दूरदर्शिता सभी में एक ऊर्जा भर देती है एवं नकारात्मक सोच भी सकारात्मक हो जाती है ।संगठन के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों को , प्रदेश अध्यक्षों को , निगरानी समिति के सदस्यों को , आइ टी टीम को , सभी सदस्यों को और अंत में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिये बिहार से आयीं महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रिय प्रियम्बदा जी को बहुत बहुत बधाई एवं सभी का आभार । जय हिंद, जय भारत चित्रा दलाल राष्ट्रीय महामंत्री सेल्यूट तिरंगा

Posted By

Admin

causes

"सैल्यूट तिरंगा संगठन उत्तराखंड की विकासनगर शाखा में आज 14 फरवरी 2021 को वीर सैनिकों की के बलिदानों को याद किया गया और उसके बाद शहीदों की आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखा गया।

"सैल्यूट तिरंगा संगठन उत्तराखंड की विकासनगर शाखा के सदस्य श्री हनुमत धाम परिसर में आज 14 फरवरी 2021 को सांय 6:00 बजे प्रांगण में एकत्र हुए। सभी लोगों ने हाथों में भारतीय तिरंगा पकड़े हुए थे। देश के वीर सैनिकों की अमृत्व के नारे लगाए, शहीदों के बलिदानों को याद किया गया और उसके बाद शहीदों की आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखा गया। तत्पश्चात मोमबत्तियां जलाकर एवं पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कौशल गुप्ता ने कहा की हम शहीद जवानो को हमेशा याद करते रहेंगे और जो युवा हमारी संस्कृति से भटक गए है उनको देश की संस्कृति को ना भूलने का संदेश दिया। श्रधांजलि अर्पित करने वालो मे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कौशल गुप्ता, वरिष्ठ सलाहकार आचार्य वाणी भूषण थपलियाल, विकासनगर अध्यक्ष नवनीत गुप्ता, महामंत्री राहुल सिंह, हनुमत धाम के अध्यक्ष विष्णु महावर, कवि पुष्पेंद्र त्यागी, ओजश्वि त्यागी, ओम प्रकाश खंडूरी, जीवन चंद्र भट्ट, अजय शर्मा, बलवंत ग्रोवर, डब्बू जैन, विमलेश त्यागी, आदि मौजूद रहे।

Posted By

Admin

causes

एक शाम शहीदों के नाम , पुलवामा में हुए आतंकी हमले मारे गए देश के वीर जवान सैनिक को नमन किया गया एवं दीप जला कर श्रद्धांजलि दी गई !!

एक शाम शहीदों के नाम , आज हिन्दू पीठ के प्रांगण में सैलुट तिरंगा NGO के द्वारा पुलवामा में हुए आतंकी हमले मारे गए देश के वीर जवान सैनिक को नमन किया गया एवं दीप जला कर श्रद्धांजलि दी गई !! जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अभय सिंह जी एवं सैलुट तिरंगा के प्रदेश सचिव रवि शंकर तिवारी जी,युवा मोर्चा के मुन्ना यादव, रविन्द्र मिश्रा,मुनी राम हेम्बरम ,अमित मोदक,महिला मोर्चा सरस्वती साहू,सोनिया साहू और कई सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सैल्युट तिरंगा के जिला अध्यक्ष प्रकाश दुबे ने की

Posted By

Admin

causes

मानव सेवा परमोधर्म

सेल्यूट तिरंगा परिवार पने उद्देश्य को पूरा करता हुआ अग्रसर। आज झालावाड़ जिले का एक ग्रामीण जिसकी बीमारी से हालात गंभीर थी आलोट सिविल हॉस्पिटल ने उसको रतलाम रेफर किया परन्तु उसकी आर्थिक स्तिथि कमजोर होने से एम्बुलेंस का चार्ज वहन करना संभव नही हो रहा था ऐसे में जब ये बात सेल्यूट तिरंगा के सदस्यों को पता चली तो सेल्यूट तिरंगा परिवार के कोष से एम्बुलेंस का चार्ज जमा कर तुरन्त रतलाम रेफेर करवाया। मानव सेवा परमोधर्म ।।जय सैल्यूट।।

Posted By

Admin

causes

सैल्युट तिरंगा संस्था ने किया भागवताचार्य का किया सम्मान

आलोट-आज कचहरी घाटी जुनाबाजार में चल रही श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव में सैल्युट तिरंगा संस्था आलोट मध्यप्रदेश द्वारा कथा वाचक संत श्री पं.दुर्गेश जी दुबे नन्नु गुरु का साल श्री फल और साफा बांधकर सम्मान किया गया एवं सैल्युट परिवार एवं महिला मंडल की सदस्या श्रीमती अनपुर्णा काला का भी साल ओड़ा कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्रदेश अध्यक्ष राकेश चौहान,प्रदेश सचिव अशोक पांचाल,प्रदेश प्रभारी राजेश जोशी अग्निहोत्री,प्रदेश मिडिया प्रभारी योगेश निगम,कुशाल राव जाधव,ब्रजराज सिंह परिहार,गोपाल जी शर्मा,अध्यक्ष हेमलता सोनी, महिला ब्लॉक अध्यक्ष रमा जोशी,रुकमा डाबी,करुणा पांचाल,अंकिता शर्मा,माया पांचाल, आदी उपस्थित रहे।।

Posted By

Admin

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 105 वा प्रोग्राम , हिमाचल प्रदेश

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं मध्यप्रदेश मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना RAJESH JHA जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 105 हिमाचल प्रदेश

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 104 वा प्रोग्राम इंदौर, मध्यप्रेदश

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं मध्यप्रदेश मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना यशवंत सिंह दरबार जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 104 इंदौर, मध्यप्रदेश

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 103 वा प्रोग्राम बिहार

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं बिहार मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना s singh जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 103 बिहार

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 102 वा प्रोग्राम गुजरात

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं गुजरात मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना उत्तम भाई पटेल जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 102 गुजरात 26 जनवरी 72वे गणतंत्र दिन के अबशर पर सेल्यूट तिरंगा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश झा के नेतृत्व में पूरे भारत मे 125 जगहों पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम हुआ, जिसमे सलवाव पुराणी स्वामी और कपिल स्वामीजी के गुरुकुल वापी गुजरात में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया जिसमें सेल्यूट तिरंगा के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष उत्तमभाई पटेल के नेतृत्व में गुजरात भर में 11 जगहों पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम हुआ, इस अवशर पर संविधान के बनाने वाले बाबा भीमराव साहेब अंबेडकर जी को याद कर के उससे प्रेरणा लेनेकी बात कही गई, इस अबशर पर वापी के 25 जितने पुलिस अधिकारी व अन्य स्टाफ को कोरोना के वॉरियर्स के रूप में चिन्हित कर उन्हें नवाज़ा गया, इस अवसर पर स्वामी नारायण व सेल्यूट तिरंगा के राष्ट्रीय संयोजक कपिल स्वामी के सहयोग के बगैर शक्य नही था।

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 101 वा प्रोग्राम झारखंड

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं झारखंड मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना MALIKA JHAजी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 101 झारखंड

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 100 वा प्रोग्राम बोकारो, झारखंड

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं झारखंड मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना सिकंदर जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 100 झारखंड

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 99 वा प्रोग्राम झारखंड

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं झारखंड मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना सिकंदर जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 99 झारखंड

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 88 वा प्रोग्राम नंबर 98 झारखंड

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं झारखंड मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना सिकंदर जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 98 झारखंड

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 97 वा प्रोग्राम झारखंड

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं झारखंड मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना प्रज्ञा केंद्र जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 97 झारखंड

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 96 वा प्रोग्राम झारखंड

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं झारखंड मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना प्रज्ञा केंद्र जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 96 झारखंड

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 95 वा प्रोग्राम झारखंड

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं झारखंड मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना S.R जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 95 झारखंड

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 94 वा प्रोग्राम झारखंड

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं गिरिडीह, झारखंड मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना b k ji द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 94 आदित्यपुर, झारखंड

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 93 वा प्रोग्राम झारखंड

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं झारखंड मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना प्रकाश दुबे द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 93 आदित्यपुर, झारखंड

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 92 वा प्रोग्राम झारखंड

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं झारखंड मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना आहना जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 92 साहिबगंज, झारखंड छोटे बच्चों को प्रोत्साहित हेतु एक चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई । और पुरस्कार वितरण किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चे काफी उत्साहित खुश नजर आए। किट्टी सिन्हा जिला अध्यक्ष साहिबगंज

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 91 वा प्रोग्राम झारखंड

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं झारखंड मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना शबरी पॉल जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 91 झारखंड

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 90 वा प्रोग्राम झारखंड

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं झारखंड मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना प्रकाश अग्रवाल जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 90 झारखंड

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 89 वा प्रोग्राम झारखंड

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं झारखंड मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना विवेक राज जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 89 झारखंड आज दिनांक 26.01.21 को 72वे गणतंत्रा दिवस के शुभ अवसर पर झंडो तोलन किया गया ,झंडो तोलन का कार्यक्रम प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुआ प्रदेश अध्यक्ष रंजन चौधरी जी ने अपने करकमलों से दीप प्रज्वलित कर झंडो तोलन किया,धनबाद संगठन ने इस अवसर पर निःशुल्क चिकित्सा सेवा शिविर का आयोजन भी किया,जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में माननीय धनबाद विद्यायक श्री राज सिन्हा जी एवम विहिप के नेता और बजरंग दल के अध्यछ रमेश पाण्डे जी सम्मिलित हुए और ब्लड शुगर ओर ब्लड प्रेशर की जांच करवाई,उन्हें संस्था के काम को सराहा ओर बताया कि ऐसे अथक प्रयासों से हम आत्मनिर्भर भारत,स्वस्थ एवं स्वछ भारत के निर्माण में अहम भूमिका अदा करेंगे ,साथ ही साथ उन्होंने संस्था के साथ जुड़े रहने का आस्वासन भी दिया,कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष अनिमेष सिंह एवम प्रदेश मीडिया प्रभारी विवेक राज कर रहे थे,संगठन के सभी कार्यकर्ता मौजूद थे,संगठन मंत्री परमजीत सिंह राजा,प्रदेश मंत्री मनीष चौधरी, उपाध्यक्ष अभिषेक झा,उपाध्यक्ष गौरव राम,विशाल यादव ,सुमित सिंह,मुकेश मिश्रा जी,सतेंद्र जी,महिला मोर्चा से सीमा पाठक जी ,कृष्णा सुल्तानिया जी एवम उनकी महिला साथि मौजूद रहे।26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं झारखंड मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना प्रकाश अग्रवाल जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 89 झारखंड

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 88 वा प्रोग्राम बोकारो, झारखंड

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं झारखंड मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना प्रकाश अग्रवाल जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 88 बोकारो, झारखंड बोकारो - सैल्यूट तिरंगा परिवार से क्रिकेट टुनामेंट आयोजन!* आज दिनांक 26.01.2021 को दिन मंगलवार को सैल्यूट तिरंगा परिवार कि और झंडातोलन एंव क्रिकेट टुनामेंट और बच्चो लोगों ने हिन्दुस्तान और पाकिस्तान कि कहानी झांकिया प्रस्तुत किये जिसका बोकारो जिला कमेटी सभी पदाधिकारियों ने बढचढकर हिस्सा लिये! जिसमें मुख्य रुप उपस्थित, प्रदेश सचिव विकास कुमार अग्रवाल, विस्थापित नेता निवारण दिगार, कार्यक्रम आयोजन बोकारो जिला अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, युवा जिला अध्यक्ष देवन रविदास, जिला सचिव भास्कर अग्रवाल, युवा जिला सचिव काली महतो , प्रखंड अध्यक्ष वीरेन्द्र कु महतो, जिला कोषाध्यक्ष उपेन्द्र , अमित दिगार, सुमित दिगार, सुभाष दास, अमर दिगार, बुधन दिगार, मुकेश दास, नन्दकिशोर दिगार, प्रेम कुमार दास , हीरालाल दिगार , कुदन दिगार , उमेश दिगार , और झाँकियाँ प्रस्तुत करते - आयुष कुमार,

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 87 वा प्रोग्राम झारखंड

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं झारखंड मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना उत्तम शाह जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 87 झारखंड

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 86 वा प्रोग्राम जमशेदपुर, झारखंड

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं झारखंड मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना वंदना त्रिपाठी जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 86 जमशेदपुर, झारखंड जमशेदपुर से रविशंकर तिवारी जी के द्वारा कई सांसद बिधायक,डॉक्टर,पूर्व सैनिक,समाजसेवी,पुलिस अधिकारी भाजपा के प्रदेश के जिला के अध्यक्ष महिला मोर्चा की अध्यक्ष शामिल हुए।

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 85 वा प्रोग्राम पारसनाथ, झारखंड

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं झारखंड मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना नीरज सिंह चंद्रवंशी जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 85 पारसनाथ, झारखंड कल दिनांक 26/01/21 को #सैल्युटतिरंगासंगठन के युवाओ ने गणतंत्रदिवस पर #पारसनाथ के सबसे #उच्चीछोटी पर #तिरंगालहराने का काम किया और पहाड़ी पर सभी लोगो को #लड्डू भी वितरण किया। सभी #युवाओ में एक अलग ही #जोश थी और पूरा पारसनाथ #भारतमाता की #जयकारे से #गूंज रही थी। इस मौके पर सैल्युट तिरंगा के प्रदेश सचिव #नीरज_ सिंह_चन्द्रवंशी, रितेश चन्द्रवंशी, सदन गुप्ता, राजा बाबू, अजय कुमार, रजनीश कुमार,शाहिल कुमार,विकाश कुमार, आशु कुमार आदि उपस्थित थे।

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 84 वा प्रोग्राम झारखंड

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं झारखंड मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना माया केशरी जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 84 झारखंड सेल्यूट तिरंगा के परिवार की ओर से वृद्ध आश्रम में झंडा फहराया गया और प्रसाद भोजन वस्त्र वितरण किया गया बहुत उत्साहित उमंग के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया सभी समाज से अच्छे विचार हैं और सभी और से खुशियां बातें सेल्यूट तिरंगा परिवार के सभी पदाधिकारी गण उपस्थिति जिला अध्यक्ष हेमंत झा महामंत्री उत्तम कुमार शाह विकास जी रुद्र सिंह जी महिला मोर्चा के सभी सदस्य उपाध्यक्ष विजया जी,अलका सोनी मलिका कुमारी झा महिला जिला अध्यक्ष सुमन केसरी मम माया केसरी हेमलता बनवास संपा घोष आदि उपस्थित थे जिला मीडिया प्रभारी अविनाश वर्मा।

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 83 वा प्रोग्राम देवधर, झारखंड

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं झारखंड मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना हेमंत झा जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 83 देवधर ,झारखंड

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 82 वा प्रोग्राम झारखंड

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं झारखंड मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना 7004845160 जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 82 गुमला ,झारखंड गणतंत्र दिवस के अवसर पर सैल्युट तिरंगा, गुमला के जिलाध्यक्ष राजेश लोहानी के द्वारा शारदा मार्केट परिसर में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। गुमला के वरिष्ठ अधिवक्ता फणीभूषण सिन्हा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात पूर्व सैनिक सूबेदार टी एक्का सैनिक नंबर 753507 को पुष्पहार एवम शॉल पहना कर सम्मानित किया गया।सभी के बीच चॉकलेट- मिठाई बाट कर धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस मौके पर मो वीरेन,मो शाहबाज, रूपेश खंडेलवाल, संजय खंडेलवाल, नितेश कुमार,दीपक कुमार,सचिन माहेश्वरी, छोटू साहू,पैकेश,संतोष ओझा,बबलू सिंह,रॉकी जायसवाल, अजय कुमार,विकाश चौरसिया,शाहनवाज खान,गुमला चेम्बर के अध्यक्ष हिमांशु केशरी सचिव राजेश गुप्ता,अनिल स्वेता,मो परवेज,संजू कुमार,सुदीप मिश्रा Fjcci के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित माहेश्वरी समेत अन्य लोग शामिल थे।

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 82 वा प्रोग्राम झारखंड

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं झारखंड मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना B.K जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 82 झारखंड

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 81 वा प्रोग्राम झारखंड

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं झारखंड मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना रवि तिवारी जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 81 झारखंड

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 80 वा प्रोग्राम हरियाणा

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं हरियाणा मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना मनोज त्यागी जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 80 हरियाणा

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 79 वा प्रोग्राम उड़ीसा

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं ओडिसा मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना अर्चना जी जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 79 उड़ीसा

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 78 वा प्रोग्राम उड़ीसा

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं ओडिसा मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना अर्चना जी जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 78 उड़ीसा

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 77 वा प्रोग्राम राजस्थान

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं राजस्थान मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना रंजन चौधरी जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 77 राजस्थान

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 76 वा प्रोग्राम गाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं उत्तर प्रदेश मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना अनिता राजपुरोहित जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 76 गाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 75 वा प्रोग्राम उत्तराखंड

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं उत्तराखंड मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना अर्चना जी जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 75 उत्तराखंड

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 74 वा प्रोग्राम जमशेदपुर, झारखंड

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं झारखंड मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना अर्चना जी जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 74 जमशेदपुर, झारखंड

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 73 वा प्रोग्राम दिल्ली

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं दिल्ली मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना राजेश झा जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 73 दिल्ली

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 72 वा प्रोग्राम उत्तराखंड

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं उत्तराखंड मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना रंजन चौधरी जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 72 उत्तराखंड

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 71 वा प्रोग्राम देवघर, झारखंड

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं रांची झारखंड मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना बन्दना जी, रंजन चौधरी जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 71 देवघर, झारखंड

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 70 वा प्रोग्राम उड़ीसा

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं ओडिसा मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना राजेश झा जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 70 उड़ीसा

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 69 वा प्रोग्राम बदायूं, up

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं up मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना हरि प्रसाद मिश्रा जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 69 बदायू , up

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 68 वा प्रोग्राम बदायूं, up

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं up मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना हरि प्रसाद मिश्रा जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 68 बदायू , up

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 67 वा प्रोग्राम सरायकेला, झारखंड

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं ओडिसा मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना रंजन चौधरी जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 67 सरायकेला, झारखंड कुछ नशा तिरंगे की आन का है कुछ नशा तिरंगे की शान का है हम लहराएंगे हर जगह या तिरंगा नशा यह हिंदुस्तान कि शान का है # जय हिंद जय भारत @ प्रणय रॉय जिला अध्यक्ष सरायकेला

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 66 वा प्रोग्राम जयपुर, राजस्थान

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं ओडिसा मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना अनिता राजपुरोहित जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 66 जयपुर राजस्थान Salute Tiranga ki rashtriy Sachiv Mahila Morcha Anita Rajpurohit aur unki team jarurat pande mein mein Kamal Bhatkar Apne Kartavya ka Palan Kiya Jay Hind salute Tiranga

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 65 वा प्रोग्राम उड़ीसा

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं ओडिसा मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना अर्चना जी जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 65 उड़ीसा

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 64 वा प्रोग्राम उड़ीसा

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं ओडिसा मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना अर्चना जी जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 64 उड़ीसा

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 63 वा प्रोग्राम उड़ीसा

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं ओडिसा मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना अर्चना जी जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 63 उड़ीसा

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 62 वा प्रोग्राम उड़ीसा

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं ओडिसा मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना पूनम जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 62 उड़ीसा

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 61 वा प्रोग्राम उड़ीसा

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं ओडिसा मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना कमल वशिष्ठ द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 61 संभलपुर, उड़ीसा

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 60 वा प्रोग्राम बलांगीर, उड़ीसा

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं ओडिसा मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना डॉ हरिभाई आर्य द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 60 उड़ीसा

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

Posted By

Amit Tiwari(azad )

causes

Posted By

Amit Tiwari(azad )

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 59 वा प्रोग्राम उड़ीसा

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं ओडिसा मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना संजय जाह द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 59 उड़ीसा

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 58 वा प्रोग्राम उड़ीसा

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं ओडिसा मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना डॉ हरिभाई आर्यन द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 58 उड़ीसा

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 57 वा प्रोग्राम उड़ीसा

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं ओडिसा मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना सुजाता गुरू द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 57 उड़ीसा

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 56 वा प्रोग्राम उड़ीसा

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं ओडिसा मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना पूनम द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 56 उड़ीसा

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 55 वा प्रोग्राम उड़ीसा

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं ओडिसा मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना डॉ हरिभाई आर्यन द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 55 उड़ीसा

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 54 वा प्रोग्राम उड़ीसा

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं ओडिसा मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना संजय जीना द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 54 उड़ीसा 47ନମ୍ବର ୱାର୍ଡ ରେ ବିଭିନ୍ନ ଅନୁଷ୍ଠାନପକ୍ଷ ରୁ 72ତମ ସାଧାରଣ ତନ୍ତ ଦିବସ ରେ ଜାତୀୟ ପତାକା ଉତ୍ତୋଳନ କରିବା ର ସୌଭାଗ୍ୟ ଅର୍ଜନ କଲି....

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 53 वा प्रोग्राम उड़ीसा

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं ओडिसा मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना हरिभाई आर्यन द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 53 उड़ीसा

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 52 वा प्रोग्राम , उड़ीसा

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं ओडिसा मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना शैलेश वर्मा द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 52, उड़ीसा

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 51 वा प्रोग्राम कटक, उड़ीसा

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं ओडिसा मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना सुरेश कमानी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 51 कटक, उड़ीसा उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन,कटक शाखा की ओर से सम्पूर्ण ओडिशा वासी,सम्पूर्ण मारवाड़ी समुदाय को 72 वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 50 वा प्रोग्राम उड़ीसा

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं ओडिसा मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना संजय जीना द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 50 उड़ीसा

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 49 वा प्रोग्राम सम्बलपुर, उड़ीसा

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं ओडिसा मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना अर्चना द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 49 सम्बलपुर, उड़ीसा

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 48 वा प्रोग्राम राउरकेला, उड़ीसा

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं ओडिसा मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना शैलेश वर्मा द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 48 राउरकेला, उड़ीसा

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 47 वा प्रोग्राम ओडिसा

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं ओडिसा मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना शैलेश वर्मा द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 47 उड़ीसा मुख्य वक्ता राज्य सैनिक बोर्ड के सचिव विंग कमांडर पीके बस्तिया को सम्मानित करते हुए

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 46 वा प्रोग्राम phulkinda, ओडिसा

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं फ़ुल्कीन्दा ओडिसा मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना RAJESH JHA द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 46 phulkinda, उड़ीसा Phulkimunda Dist-Balangir सैल्यूट तिरंगा के तत्वावधान में आज स्थानीय ANM दीदी एवं आंगनवाड़ी दीदी को साल सर्टिफिकेट के साथ corona warrior सम्मान प्रदान किया गया l

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

Posted By

Amit Tiwari(azad )

causes

Posted By

Amit Tiwari(azad )

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 45 वा प्रोग्राम उत्तराखण्ड

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं उत्तराखण्ड मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना कौशल जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 45 उत्तराखण्ड 72 वे गणतंत्र दिवस पर सैल्यूट तिरंगा महानगर देहरादून उत्तराखंड द्वारा वीर शहीद परिवार की वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जौनसार के लोक गायक सन्नी दयाल द्वारा रंगारंग कार्यक्रम एवं देशभक्ति गानों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सेवानिवृत्त कर्नल डी डी भगत एवं वीर जवान शहीद राजेंद्र जी की पत्नी द्वारा ध्वज फहराकर किया गया।

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

Posted By

Amit Tiwari(azad )

causes

Posted By

Amit Tiwari(azad )

causes

Posted By

Amit Tiwari(azad )

causes

Posted By

Amit Tiwari(azad )

causes

Posted By

Amit Tiwari(azad )

causes

Posted By

Amit Tiwari(azad )

causes

Posted By

Amit Tiwari(azad )

causes

Posted By

Amit Tiwari(azad )

causes

Posted By

Amit Tiwari(azad )

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 44 वा प्रोग्राम झारखंड

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं झारखंड मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना रंजहाँ झा द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 44 झारखंड

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 43 वा प्रोग्राम बिलारी UP

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं देवरिया ,up मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना कौशल जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 43 बिलारी , Up ( पांचवा प्रोग्राम ):थाना बिलारी मैं कोतवाल साहब जी को माला अर्पण करते हुए व सम्मानित करते हुए (जिला अध्यक्ष) रविशंकर शर्मा ब जिला प्रभारी श्री राज बहादुर सिंह जी द्वारा एवं वरिष्ठ पत्रकार अनुज कुमार शर्मा एवं अन्य पदाधिकारी द्वारा सम्मानित क्या गया!

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 42 वा प्रोग्राम देवरिया UP

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं देवरिया ,up मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना कौशल जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 42 देवरिया , Up

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 41 वा प्रोग्राम देहरादून उत्तराखंड

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं विकास नगर, देहरादून उत्तराखंड मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना कौशल जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 41 देहरादून , उत्तराखंड

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 40 वा प्रोग्राम हिमाचल

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं हिमाचल मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना ऋषि कुमार जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 40 हिमाचल

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 39 वा प्रोग्राम राउरकेला , उड़ीसा

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं उड़ीसा मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना राजेश झा जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 39 राउरकेला, उड़ीसा

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 38 वा प्रोग्राम महाराष्ट्र

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं उत्तराखंड मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना राजेश रॉय जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 38 महाराष्ट्र कल 26जनवरी गणतंत्र दिवस सैल्युट तिरंगा महाराष्ट्र प्रदेश द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवीं मुंबई के लोकनेता ,शिल्पकार आदरणीय श्री गणेश जी नाईक थे ।इस अवसर भाजपा सर्व सेलअध्यक्ष श्री बिक्रम पराजुली जी, भाजपा आय.टी सेल महारास्ट्र प्रदेश संयोजक श्री सतीश निकम जी,सर्व प्रकोस्ठ नवीं मुम्बईअध्यक्ष श्री आनंद सन्होतरा जी,सैल्युट तिरंगा की राश्ट्रीय कोओर्डीनेटर श्रीमती बन्दना त्रिपाठी,सैल्युट तिरंगा राश्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमती निति शर्मा जी सैलूट तिरंगा की जूनियर ब्रांड अम्बेसेडर लबड्डी ठककर और सैल्युट तिरंगा महाराष्ट्र प्रदेश के पदाधिकारी मौजूद थे । इस अवसर पर अवकाश प्राप्त कर्नल आर.वी,रमना ,अवकाश प्राप्त सैनिक श्री गोविंद मोहिते,पोलिस ऑफिसर श्रीमती राजश्री गोरे जी का सम्मानआदरणीय श्री गणेश जी नाईक ने किया ।कार्यक्रम का संचालन श्री राजेश श्रीवास्तव और प्रमित सरन ने किया । आपका- राजेश राय अध्यक्ष सैल्युट तिरंगा महाराष्ट्र प्रदेश

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 37 वा प्रोग्राम डोईवाला, उत्तराखंड

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं उत्तराखंड मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना KAUSHAL जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 37 उत्तराखंड 26 जनवरी 2021 के अवसर पर नगर डोईवाला , उत्तराखंड सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सलूट तिरंगा संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान दिया गया

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 36 वा प्रोग्राम झारखंड

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं रांची झारखंड मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना बन्दना जी, रंजन चौधरी जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 36 झारखंड

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

सल्युत तिरंगा राजस्थान के प्रोग्राम की फोटोस

राजस्थान सल्युत तिरंगा की कुछ पिक्चर्स

Posted By

Amit Tiwari(azad )

causes

गणतंत्र दिवस पर सैल्यूट तिरंगा राजस्थान के जयपुर में हुआ भव्य समारोह |

26जनवरी गणतंत्र दिवस पर सैल्यूट तिरंगा राजस्थान के जयपुर में प्रदेश अध्यक्ष श्री आशुतोष शर्मा की अध्यक्षता में,भव्य समारोह हुआ,जिसमें स्वक्षता वीरों को डाक्टर एवं स्थानीय पार्षदों को सम्मानित किया गया,इस समारोह में राजस्थान भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्री मुकेश पारीक जी की उपस्थिति रही जिन्होंने समारोह सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की सराहना की |इस समारोह में मंच का सञ्चालन सैल्यूट तिरंगा के प्रदेश महासचिव अमित तिवारी (आजाद ) ने किया,व् समारोह में प्रदेश प्रवक्ता श्री जयंत बहेती जी,प्रदेश उपाध्यक्ष ह श्री हेमंत जांगिड,प्रदेश संगठन महामंत्री श्री मुकुल सिंह ,प्रदेश संगठन मंत्री श्री अनीश निगम ,प्रदेश सचिव श्री मुकेश पारीक,प्रदेश शहर जयपुर अध्यक्ष श्री नरेश सोनी,उपस्थित रहे |

Posted By

Amit Tiwari(azad )

causes

सैल्यूट तिरंगा महानगर देहरादून उत्तराखंड द्वारा वीर शहीद परिवार की वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया

72 वे गणतंत्र दिवस पर सैल्यूट तिरंगा महानगर देहरादून उत्तराखंड द्वारा वीर शहीद परिवार की वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जौनसार के लोक गायक सन्नी दयाल द्वारा रंगारंग कार्यक्रम एवं देशभक्ति गानों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सेवानिवृत्त कर्नल डी डी भगत एवं वीर जवान शहीद राजेंद्र जी की पत्नी द्वारा ध्वज फहराकर किया गया।

Posted By

Kaushal Gupta

causes

सैल्यट तिरंगा उत्तराखण्ड की विकासनगर शाखा द्वारा,७२ वें गणतन्त्र दिवस पर देशभक्ति कवि सम्मेलन का आयोजन

सैल्यट तिरंगा उत्तराखण्ड की विकासनगर शाखा द्वारा,७२ वें गणतन्त्र दिवस पर देशभक्ति कवि सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमे आमन्त्रित सेवानिवृत ले०क० श्री वर्मा जी व ले० क० श्री उत्तम डोगरा जी तथा शहीद सूरज असवाल की माता जी श्रीमती सम्प्रति असवाल तथा शहीद स्क० लीडर राजीव पुण्डीर के भाई श्री रोहित पुण्डीर को शाल उढाकर सम्मानित किया गया । संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कौशल गुप्ता जी ने " हैं नमन उनको , जिनके सामने बौना हिमालय " कविता से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच संचालन प्रसिद्ध आचार्य वाणी भूषण थपलियाल जी द्वारा किया गया संगठन के विकासनगर अध्यक्ष नवनीत गुप्ता जी व महामंत्री राहुल सिंह जी द्वारा कवियो का सम्मान किया गया। प्रदेश सचिव अंकुर गोयल द्वारा संगठन के बारे मे विस्तार से प्रकाश डाला गया। कवि सम्मेलन की शुरूआत प्रसिद्ध कवि एवं शायर मजाहिर खान द्वारा सरस्वति वन्दना से की गयी । मास्टर ओजस्वी त्यागी ने भारत शीर्षक से एक देशप्रेम की कविता तथा शहीद भगत सिंह से सम्बन्धित कविता प्रस्तुत की । वहीँ कवयित्री रवीना साहू ने मानवीय संवेदनाओं को केंद्र में रख शानदार काव्य पाठ किया व चीन को अपनी रचना के माध्यम से सचेत किया, मजाहिर खान द्वारा देशप्रेम का सुन्दर सुरीला गीत प्रस्तुत किया गया,उम्दा शेरों से सबका मनोरंजन किया गया,तो कवि राजीव बडोनी ने अपनी ओजस्वी वाणी में राष्ट्रवाद की गंगा में उपस्थित लोगों को जमकर गोते लगवाये। पुष्पेन्द्र त्यागी द्वारा अपनी रचना के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजली दी गयी,सैनिकों का आभार व्यक्त किया गया,देशप्रेम के सन्दर्भ मे कविता सस्वर प्रस्तुत की गयी । कार्यक्रम मे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कौशल गुप्ता, प्रदेश सचिव अंकुर गोयल, हनुमत धाम के अध्यक्ष श्री विष्णु महावर जी, प्रवाली गुप्ता, निशांत थपलियाल, सतीश चंद्र गुप्ता, कुमारी मनीषा नेगी, कल्पना नेगी, अंकिता थपलियाल, पंडित ओमप्रकाश खंडूरी जी एवं पंडित जीवन चंद्र भट्ट आदि उपस्थित रहे।

Posted By

Kaushal Gupta

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 35 वा प्रोग्राम आलोट, रतलाम, मध्यप्रेदश

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं रांची मध्य प्रेदेश मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना श्री बन्दना जी द्वारा सूचित की गई शहर नंबर 35, आलोट, रतलाम मध्यप्रदेश

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 34 वा प्रोग्राम मणिनगर, गुजरात

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं गुजरात मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना श्री सतीश यादव ,मुकेश श्रीमाली जी द्वारा सूचित की गई शहर नंबर 34 ,मणिनगर, गुजरात

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 33 वा प्रोग्राम,रांची, झारखंड

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं रांची झारखंड मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना श्री मीना द्विवेदी जी, बन्दना जी, रंजन चौधरी जी द्वारा सूचित की गई शहर नंबर 33 रांची, झारखंड

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 32 वा प्रोग्राम,वेस्ट बंगाल

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं west बंगाल मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना श्री राहुल घोष जी द्वारा सूचित की गई शहर नंबर 32 ,वेस्ट बंगाल

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 31 वा प्रोग्राम,वेस्ट बंगाल

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं west बंगाल मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना श्री राहुल घोष जी द्वारा सूचित की गई शहर नंबर 31 ,वेस्ट बंगाल

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 30 वा प्रोग्राम,वेस्ट बंगाल

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं west बंगाल मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना श्री राहुल घोष जी द्वारा सूचित की गई शहर नंबर 30 ,वेस्ट बंगाल

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 29 वा प्रोग्राम,गांधीनगर ,गुजरात

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं गुजरात मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना श्री मुकेश श्रीमाली जी द्वारा सूचित की गई शहर नंबर 29 ,गांधीनगर, गुजरात

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 28 वा प्रोग्राम, भीलोड़ा,गुजरात

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं गुजरात मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना श्री मुकेश श्रीमाली जी द्वारा सूचित की गई शहर नंबर 28 ,भीलोड़ा, गुजरात

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 27 वा प्रोग्राम, गोमतीपुर,गुजरात

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं गुजरात मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना श्री मुकेश श्रीमाली जी द्वारा सूचित की गई शहर नंबर 27 ,गोमतीपुर, गुजरात

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 26 वा प्रोग्राम, मुज़्ज़फर्नगर, up

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं रांची up मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना श्री अजित त्यागी जी द्वारा सूचित की गई Salute Tiranga मुज़फ्फरनगर उत्तर प्रदेश टीम को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 25 वा प्रोग्राम, सहारनपुर, up

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं रांची up मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना श्री अजित त्यागी जी द्वारा सूचित की गई शहर नंबर 25 सहारनपुर, up

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 24 वा प्रोग्राम, उज्जैन, मध्यप्रदेश

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं रांची झारखंड मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना श्री बन्दना जी द्वारा सूचित की गई शहर नंबर 24 उज्जैन, मध्यप्रदेश

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 23 वा प्रोग्राम, रांची, झारखंड

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं रांची झारखंड मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना श्री सोनी झा, बन्दना जी, रंजन चौधरी जी द्वारा सूचित की गई शहर नंबर 23 रांची, झारखंड

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 22 वा प्रोग्राम,संजय अग्रवाल , गाज़ियाबाद ,up

26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर बेबी नर्सरी पब्लिक स्कूल फ्री होल्ड कॉलोनी जागृति विहार पर सैल्यूट तिरंगा परिवार एनजीओ के जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया गया जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया व स्कूल की टीचर इफत मैडम वह शालिनी मैडम स्वाति मैडम ने गणतंत्र दिवस के विषय में अपने अपने विचार रखे वहां पर मौजूद कौन सा लक्ष्मी अग्रवाल महानगर उपाध्यक्ष तरुण गोयल संदीप अग्रवाल राजेंद्र अग्रवाल आलमगिर युसूफ जमाल शोभा मैम रितिका मैम राजू जानवी आदि बहुत से लोग मौजूद रहे सैल्यूट तिरंगा परिवार के जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल जी के द्वारा बच्चों को फील्ड में सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया इसी के साथ कार्यक्रम को समाप्त करते हुए भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते हुए कार्यक्रम का समापन किया 26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 22 वा प्रोग्राम,संजय अग्रवाल , गाज़ियाबाद ,up

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 21 वा प्रोग्राम,लाल फाटक ,बरेली ,up

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं up मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना श्री हरि प्रसाद मिश्रा जी द्वारा सूचित की गई शहर नंबर 21- लाल फाटक, बरेली ,up

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 20 वा प्रोग्राम,मिलक ,रामपुर ,up

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं up मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना श्री हरि प्रसाद मिश्रा जी द्वारा सूचित की गई शहर नंबर 20- मिलक, रामपुर ,up

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 19वा प्रोग्राम,जनपद ,मेरठ ,up

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं जनपद , मेरठ मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना श्री हरि प्रसाद मिश्रा जी द्वारा सूचित की गई C-720 सैनिक विहार कंकरखेड़ा मेरठ में आज सैल्यूट तिरंगा परिवार की ओर से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को बड़े ही धूमधाम ध्वजारोहण कर पुष्प अर्पित कर बड़े ही हर्षोल्लास के रूप में मनाया गया जिसका संचालन जिला अध्यक्ष श्री चंद्र प्रकाश जी द्वारा किया गया । शहर नंबर 19- जनपद, मेरठ ,up

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं अठारहवां प्रोग्राम,जनपद ,रामपुर ,up

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं रामपुर मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना श्री हरि प्रसाद मिश्रा जी द्वारा सूचित की गई शहर नंबर 18- रामपुर ,up

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं सत्रहवाँ प्रोग्राम,गाज़ियाबाद,up

Sanjay nager sector 23 E-block milan swites गणतंत्र दिवस के मौके पर सेल्यूट तिरंगा परिवार राष्ट्रीय NGO के जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल गाजियाबाद द्वारा ध्वजारोहण किया गया वहां पर मौजूद महानगर उपाध्यक्ष तरुण गोयल कार्यकारिणी नरेश चौधरी लाला राजेंद्र प्रसाद गुलशन कुमार राजेश्वर यादव संध्या यादव श्रीमती योगेश यादव इरफान मोहम्मद यूपीएसडीएम के प्रेसिडेंट चिराग चौधरी आलमगिर एडवोकेट संजीव अग्रवाल रजत कपूर सूरज अग्रवाल लक्ष्मी अग्रवाल आकांक्षा सिंगल Neelam यादव आदि लोगों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं सोलहवाँ प्रोग्राम,गाज़ियाबाद,up

26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर बेबी नर्सरी पब्लिक स्कूल फ्री होल्ड कॉलोनी जागृति विहार पर सैल्यूट तिरंगा परिवार एनजीओ के जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया गया जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया व स्कूल की टीचर इफत मैडम वह शालिनी मैडम स्वाति मैडम ने गणतंत्र दिवस के विषय में अपने अपने विचार रखे वहां पर मौजूद कौन सा लक्ष्मी अग्रवाल महानगर उपाध्यक्ष तरुण गोयल संदीप अग्रवाल राजेंद्र अग्रवाल आलमगिर युसूफ जमाल शोभा मैम रितिका मैम राजू जानवी आदि बहुत से लोग मौजूद रहे सैल्यूट तिरंगा परिवार के जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल जी के द्वारा बच्चों को फील्ड में सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया इसी के साथ कार्यक्रम को समाप्त करते हुए भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते हुए कार्यक्रम का समापन किया संजय अग्रवाल जिला अध्यक्ष सैल्यूट तिरंगा परिवार एनजीओ गाजियाबाद

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं पंद्रहवाँ प्रोग्राम गोमतीपुर , अहमदाबाद, गुजरात

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं मुरादाबाद मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया एवं कई जनप्रतिनिधि और पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम किया कार्यक्रम की सूचना श्री मुकेश श्रीमाली जी द्वारा सूचित की गई शहर नंबर 15-गोमतीपुर ,गुजरात

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं चौहदवीं प्रोग्राम सोनीपत , हरियाणा

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं मुरादाबाद मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना श्री मनोज त्यागी जी द्वारा सूचित की गई शहर नंबर 14-सोनीपत ,हरियाणा

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं तेहरवें प्रोग्राम जनपद koshabhi गाजियाबाद शहर , up

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं मुरादाबाद मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना श्री हरि प्रसाद मिश्रा जी द्वारा सूचित की गई शहर नंबर 13-कौशांबी गाजियाबाद ,up

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं बाहरवें प्रोग्राम जनपद सुल्तानपुर शहर , up

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं मुरादाबाद मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना श्री हरि प्रसाद मिश्रा जी द्वारा सूचित की गई शहर नंबर 12- मुरादाबाद,up

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं ग्यारहवीं प्रोग्राम जनपद सुल्तानपुर शहर , up

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं सुल्तानपुर मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना श्री हरि प्रसाद मिश्रा जी द्वारा सूचित की गई शहर नंबर 11- जनपद सुल्तानपुर,up

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं दसवाँ प्रोग्राम धनबाद शहर , झारखंड

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं धनबाद झारखंड मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना श्री सोनी झा, बन्दना जी, रंजन चौधरी जी द्वारा सूचित की गई शहर नंबर 10-धनबाद, झारखंड आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन धन सारे स्थित सामुदायिक भवन में हुआ जिसमें प्रदेश अध्यक्ष श्री रंजन चौधरी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सोनी झा जी के नेतृत्व में वहां के पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू सिंह का सराहनीय सहयोग हुआ जिसमें मुख्य रूप से धनबाद के लोकप्रिय विधायक श्री राज सिन्हा जी भी ने शिरकत किया

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं नवां प्रोग्राम लखीमपुर शहर(दूसरा आयोजन) up

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं लखीमपुर मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना श्री हरि प्रसाद मिश्रा जी द्वारा सूचित की गई शहर नंबर 9- लखीमपुर,up सलूट तिरंगा परिवार के द्वारा लखीमपुर जिले में तिरंगा रैली निकाली गई है

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं आठवा शहर कटक , उड़ीसा

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं कटक उड़ीसा मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना श्री शैलेश वर्मा जी द्वारा सूचित की गई शहर नंबर 8- कटक,उड़ीसा

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं सातवाँ शहर सम्भल ,up

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं सम्भल मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना श्री हरि प्रसाद मिश्रा जी द्वारा सूचित की गई शहर नंबर 7- सम्भल,up

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं छठा शहर बरेली (दूसरा आयोजन),up

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं बरेली मैं गरीबो और जरूरतमंद लोगों मे कंबलों का वितरण किया गया बरेली मैं दूसरी जगह भी सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना श्री हरि प्रसाद मिश्रा जी द्वारा सूचित की गई शहर नंबर 6- बरेली,up

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं पांचवा शहर लखीमपुर,up

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं लखीमपुर मैं भी सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना श्री हरि प्रसाद मिश्रा जी द्वारा सूचित की गई शहर नंबर 5- लखीमपुर,up लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश में तीसरा कार्यक्रम अनाथालय बाल ग्रह बालक के बच्चों के साथ सेल्यूटतिरंगा टीम

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं चौथा शहर उमरिया,सीतापुर,up

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं उमरिया,सीतापुर मैं भी सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना श्री हरि प्रसाद मिश्रा जी द्वारा सूचित की गई आज 26 जनवरी 2021 को भारतीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय उमरिया सीतापुर ( उत्तर प्रदेश) में ध्वजारोहण मूर्ति अनावरण एवं मिष्ठान वितरण किया/ महानन्द वाजपेयी प्रदेश सचिव ( पूर्वी उत्तर प्रदेश) सैल्यूट तिरंगा परिवार भारत शहर नंबर 4- उमरिया,सीतापुर ,up

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं तीसरा शहर जयपुर (3rd)

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं गुरुग्राम मैं भी सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना श्री अशोक गुप्ता जी द्वारा सूचित की गई शहर नंबर 3- जयपुर ,राजस्थान

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं दूसरा शहर गुरुग्राम (2nd)

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं गुरुग्राम मैं भी सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना श्री मनोज जी द्वारा सूचित की गई शहर नंबर 2- गुरुग्राम ,हरियाणा

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

26 जनवरी 100 शहर-इसी चरण का पहला शहर दिल्ली,दिल्ली

26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं दिल्ली मैं भी सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना श्री sanyuktaa जी द्वारा सूचित की गई शहर नंबर 1- दिल्ली ,दिल्ली

Posted By

Mahendra Kumar Modi

causes

गणतंत्र दिवस पर जयपुर राजस्थान में सैल्यूट तिरंगा का विशाल प्रोग्राम।

गणतंत्र दिवस कब पावन पर्व पर आप सभी का हार्दिक अभिनंदन है ,हम इस अवसर पर कोरोंना योद्धाओं का करने जा रहे हैं सम्मान

Posted By

Amit Tiwari(azad )

causes

26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) 2021, राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर सैल्यूट तिरंगा उत्तराखंड नगर डोईवाला द्वारा संगीतमय देशभक्ति कार्यक्रम व सम्मान समारोह का आयोजन

26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) 2021, राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर सैल्यूट तिरंगा उत्तराखंड नगर डोईवाला द्वारा संगीतमय देशभक्ति कार्यक्रम व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है आप सभी सादर आमंत्रित हैं

Posted By

Kaushal Gupta

causes

26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) 2021, राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर सैल्यूट तिरंगा उत्तराखंड शहर विकासनगर द्वारा देश भक्ति की भावनाओं से ओत प्रोत कवि सम्मेलन

26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) 2021, राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर सैल्यूट तिरंगा उत्तराखंड द्वारा...अपने वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने एवम् वीर सैनिकों, सेवानिवृत सैनिकों के सम्मान मे, देश भक्ति की भावनाओं से ओत प्रोत ...कवि सम्मेलन "देश के अपने,सब हीरों को, याद करें हम उन ,वीरों को" का आयोजन किया गया है...श्री हनुमत धाम परिसर विकासनगर् मे प्रातः 11 बजे से शुरू होगा देश भक्ति के साथ कविताओं का सिलसिला.. जिसमें शहर के जाने माने कवि/कवियत्री- शायर अपनी देश भक्ति की कवितायों से देशभक्ति की भावना जागृत करेंगे!!! आप सभी सादर आमंत्रित हैं

Posted By

Kaushal Gupta

causes

सैल्यूट तिरंगा धनबाद में होने वाले कार्यक्रम

सैल्यूट तिरंगा धनबाद में होने वाले कार्यक्रम

Posted By

Dr Sikander Kumar

causes

सैल्यूट तिरंगा

सैल्यूट तिरंगा

Posted By

Dr Sikander Kumar

causes

*आज श्री गुरु गोविंद सिंह जी की 354 वें *प्रकाश उत्सव पर (तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब) में सैल्युट तिरंगा संगठन द्वारा प्रसाद वितरण किया गया

*आज श्री गुरु गोविंद सिंह जी की 354 वें *प्रकाश उत्सव पर (तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब) में सैल्युट तिरंगा संगठन द्वारा प्रसाद वितरण किया गया तथा *सैल्यूट तिरंगा* *की राष्ट्रीय अध्यक्षा महिला विभाग, श्रीमती प्रियंवदा केसरी को गुरुद्वारे में सम्मानित* भी किया गया

Posted By

Admin

causes

26 जनवरी 100 शहर

धनबाद में दिनांक 26 जनवरी को मान्यवर रंजन चौधरी के मार्गदर्शन में "निःशुल्क चिकित्सा शिविर" का आयोजन अति प्रशंसनीय और समाज हित मे है। इसी प्रकार का आयोजन यदि झारखंड के सभी जिलों में सैल्यूट तिरंगा के बैनर तले सम्पन्न होता तो झारखंड में "संगठन के बढ़ते कदम" का एक सशक्त उदाहरण प्रस्तुत होता।

Posted By

Admin

causes

MEDICAL CAMP IN DHANBAD

Aaj mines rescue bastacola Dhanbad mein blood pressure or sugar जांच हुआ 100भाई बहनों का चेकअप हुआ और ओम उच्चारण का कंपटीशन हुआ जिसमें mayor चंद्रशेखर जी के हाथों से सर्टिफिकेट दिया गया

Posted By

Admin

causes

सैल्युट तिरंगा उत्तराखंड द्वारा कोरोना के विनाश हेतू देहरादून में हवन यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया

सैल्युट तिरंगा उत्तराखंड द्वारा कोरोना के विनाश हेतू दुर्गा माता मंदिर देहरादून में हवन यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश प्रवक्ता भाजपा आदरणीय श्री विनय गोयल जी, विधायक सहसपुर माननीय सहदेव पुंडीर जी, अध्यक्ष जिला पंचायत देहरादून श्रीमती मधू चौहान जी, प्रदेश मंत्री भाजपा भावना शर्मा जी, प्रदेश मंत्री भाजपा वंदना बिष्ट जी, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी से वरिष्ठ नेत्री मंजु नेगी जी, मीडिया प्रभारी भाजपा वी के शर्मा जी आदि उपस्थित रहे| कार्यक्रम का संचालन करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कौशल गुप्ता द्वारा शहीद के शहीद वचन सिंह रावत की पत्नी सरोज रावत और शहीद नायक सुधीर कुमार कोठारी की पत्नी संगीता को सम्मानित किया गया।

Posted By

Kaushal Gupta

causes

meeting in jharkhand

On 26th jaunry there will be a meeting at Rajori Garden

Posted By

Sonu Jangid

Ready to Join With Us?

Lorem Ipsum is simply dummy printing and industry. It has survived not only five centuries,
but also the leap electronic type essentially unchanged.

Recent Stories

logo

Our Office

Head Office

  • 2325, Pocket C2, Sector-C Vasant Kunj, New Delhi - 110070

Administration Office

  • Plot - 2, Nath House, Mission Compound, Near Ajmer Pulia, Jaipur - 302006

Salute Tirangaa Location