26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 82 वा प्रोग्राम झारखंड
26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं झारखंड मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना 7004845160 जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 82 गुमला ,झारखंड गणतंत्र दिवस के अवसर पर सैल्युट तिरंगा, गुमला के जिलाध्यक्ष राजेश लोहानी के द्वारा शारदा मार्केट परिसर में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। गुमला के वरिष्ठ अधिवक्ता फणीभूषण सिन्हा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात पूर्व सैनिक सूबेदार टी एक्का सैनिक नंबर 753507 को पुष्पहार एवम शॉल पहना कर सम्मानित किया गया।सभी के बीच चॉकलेट- मिठाई बाट कर धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस मौके पर मो वीरेन,मो शाहबाज, रूपेश खंडेलवाल, संजय खंडेलवाल, नितेश कुमार,दीपक कुमार,सचिन माहेश्वरी, छोटू साहू,पैकेश,संतोष ओझा,बबलू सिंह,रॉकी जायसवाल, अजय कुमार,विकाश चौरसिया,शाहनवाज खान,गुमला चेम्बर के अध्यक्ष हिमांशु केशरी सचिव राजेश गुप्ता,अनिल स्वेता,मो परवेज,संजू कुमार,सुदीप मिश्रा Fjcci के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित माहेश्वरी समेत अन्य लोग शामिल थे।