26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 84 वा प्रोग्राम झारखंड
26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं झारखंड मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना माया केशरी जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 84 झारखंड सेल्यूट तिरंगा के परिवार की ओर से वृद्ध आश्रम में झंडा फहराया गया और प्रसाद भोजन वस्त्र वितरण किया गया बहुत उत्साहित उमंग के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया सभी समाज से अच्छे विचार हैं और सभी और से खुशियां बातें सेल्यूट तिरंगा परिवार के सभी पदाधिकारी गण उपस्थिति जिला अध्यक्ष हेमंत झा महामंत्री उत्तम कुमार शाह विकास जी रुद्र सिंह जी महिला मोर्चा के सभी सदस्य उपाध्यक्ष विजया जी,अलका सोनी मलिका कुमारी झा महिला जिला अध्यक्ष सुमन केसरी मम माया केसरी हेमलता बनवास संपा घोष आदि उपस्थित थे जिला मीडिया प्रभारी अविनाश वर्मा।