26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 85 वा प्रोग्राम पारसनाथ, झारखंड
26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं झारखंड मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना नीरज सिंह चंद्रवंशी जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 85 पारसनाथ, झारखंड कल दिनांक 26/01/21 को #सैल्युटतिरंगासंगठन के युवाओ ने गणतंत्रदिवस पर #पारसनाथ के सबसे #उच्चीछोटी पर #तिरंगालहराने का काम किया और पहाड़ी पर सभी लोगो को #लड्डू भी वितरण किया। सभी #युवाओ में एक अलग ही #जोश थी और पूरा पारसनाथ #भारतमाता की #जयकारे से #गूंज रही थी। इस मौके पर सैल्युट तिरंगा के प्रदेश सचिव #नीरज_ सिंह_चन्द्रवंशी, रितेश चन्द्रवंशी, सदन गुप्ता, राजा बाबू, अजय कुमार, रजनीश कुमार,शाहिल कुमार,विकाश कुमार, आशु कुमार आदि उपस्थित थे।