26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 88 वा प्रोग्राम बोकारो, झारखंड
26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं झारखंड मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना प्रकाश अग्रवाल जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 88 बोकारो, झारखंड बोकारो - सैल्यूट तिरंगा परिवार से क्रिकेट टुनामेंट आयोजन!* आज दिनांक 26.01.2021 को दिन मंगलवार को सैल्यूट तिरंगा परिवार कि और झंडातोलन एंव क्रिकेट टुनामेंट और बच्चो लोगों ने हिन्दुस्तान और पाकिस्तान कि कहानी झांकिया प्रस्तुत किये जिसका बोकारो जिला कमेटी सभी पदाधिकारियों ने बढचढकर हिस्सा लिये! जिसमें मुख्य रुप उपस्थित, प्रदेश सचिव विकास कुमार अग्रवाल, विस्थापित नेता निवारण दिगार, कार्यक्रम आयोजन बोकारो जिला अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, युवा जिला अध्यक्ष देवन रविदास, जिला सचिव भास्कर अग्रवाल, युवा जिला सचिव काली महतो , प्रखंड अध्यक्ष वीरेन्द्र कु महतो, जिला कोषाध्यक्ष उपेन्द्र , अमित दिगार, सुमित दिगार, सुभाष दास, अमर दिगार, बुधन दिगार, मुकेश दास, नन्दकिशोर दिगार, प्रेम कुमार दास , हीरालाल दिगार , कुदन दिगार , उमेश दिगार , और झाँकियाँ प्रस्तुत करते - आयुष कुमार,