26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 89 वा प्रोग्राम झारखंड
26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं झारखंड मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना विवेक राज जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 89 झारखंड आज दिनांक 26.01.21 को 72वे गणतंत्रा दिवस के शुभ अवसर पर झंडो तोलन किया गया ,झंडो तोलन का कार्यक्रम प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुआ प्रदेश अध्यक्ष रंजन चौधरी जी ने अपने करकमलों से दीप प्रज्वलित कर झंडो तोलन किया,धनबाद संगठन ने इस अवसर पर निःशुल्क चिकित्सा सेवा शिविर का आयोजन भी किया,जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में माननीय धनबाद विद्यायक श्री राज सिन्हा जी एवम विहिप के नेता और बजरंग दल के अध्यछ रमेश पाण्डे जी सम्मिलित हुए और ब्लड शुगर ओर ब्लड प्रेशर की जांच करवाई,उन्हें संस्था के काम को सराहा ओर बताया कि ऐसे अथक प्रयासों से हम आत्मनिर्भर भारत,स्वस्थ एवं स्वछ भारत के निर्माण में अहम भूमिका अदा करेंगे ,साथ ही साथ उन्होंने संस्था के साथ जुड़े रहने का आस्वासन भी दिया,कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष अनिमेष सिंह एवम प्रदेश मीडिया प्रभारी विवेक राज कर रहे थे,संगठन के सभी कार्यकर्ता मौजूद थे,संगठन मंत्री परमजीत सिंह राजा,प्रदेश मंत्री मनीष चौधरी, उपाध्यक्ष अभिषेक झा,उपाध्यक्ष गौरव राम,विशाल यादव ,सुमित सिंह,मुकेश मिश्रा जी,सतेंद्र जी,महिला मोर्चा से सीमा पाठक जी ,कृष्णा सुल्तानिया जी एवम उनकी महिला साथि मौजूद रहे।26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं झारखंड मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना प्रकाश अग्रवाल जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 89 झारखंड