26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 102 वा प्रोग्राम गुजरात
26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं गुजरात मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्राम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना उत्तम भाई पटेल जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 102 गुजरात 26 जनवरी 72वे गणतंत्र दिन के अबशर पर सेल्यूट तिरंगा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश झा के नेतृत्व में पूरे भारत मे 125 जगहों पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम हुआ, जिसमे सलवाव पुराणी स्वामी और कपिल स्वामीजी के गुरुकुल वापी गुजरात में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया जिसमें सेल्यूट तिरंगा के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष उत्तमभाई पटेल के नेतृत्व में गुजरात भर में 11 जगहों पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम हुआ, इस अवशर पर संविधान के बनाने वाले बाबा भीमराव साहेब अंबेडकर जी को याद कर के उससे प्रेरणा लेनेकी बात कही गई, इस अबशर पर वापी के 25 जितने पुलिस अधिकारी व अन्य स्टाफ को कोरोना के वॉरियर्स के रूप में चिन्हित कर उन्हें नवाज़ा गया, इस अवसर पर स्वामी नारायण व सेल्यूट तिरंगा के राष्ट्रीय संयोजक कपिल स्वामी के सहयोग के बगैर शक्य नही था।