मानव सेवा परमोधर्म
सेल्यूट तिरंगा परिवार पने उद्देश्य को पूरा करता हुआ अग्रसर। आज झालावाड़ जिले का एक ग्रामीण जिसकी बीमारी से हालात गंभीर थी आलोट सिविल हॉस्पिटल ने उसको रतलाम रेफर किया परन्तु उसकी आर्थिक स्तिथि कमजोर होने से एम्बुलेंस का चार्ज वहन करना संभव नही हो रहा था ऐसे में जब ये बात सेल्यूट तिरंगा के सदस्यों को पता चली तो सेल्यूट तिरंगा परिवार के कोष से एम्बुलेंस का चार्ज जमा कर तुरन्त रतलाम रेफेर करवाया। मानव सेवा परमोधर्म ।।जय सैल्यूट।।