एक शाम शहीदों के नाम , पुलवामा में हुए आतंकी हमले मारे गए देश के वीर जवान सैनिक को नमन किया गया एवं दीप जला कर श्रद्धांजलि दी गई !!
एक शाम शहीदों के नाम , आज हिन्दू पीठ के प्रांगण में सैलुट तिरंगा NGO के द्वारा पुलवामा में हुए आतंकी हमले मारे गए देश के वीर जवान सैनिक को नमन किया गया एवं दीप जला कर श्रद्धांजलि दी गई !! जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अभय सिंह जी एवं सैलुट तिरंगा के प्रदेश सचिव रवि शंकर तिवारी जी,युवा मोर्चा के मुन्ना यादव, रविन्द्र मिश्रा,मुनी राम हेम्बरम ,अमित मोदक,महिला मोर्चा सरस्वती साहू,सोनिया साहू और कई सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सैल्युट तिरंगा के जिला अध्यक्ष प्रकाश दुबे ने की