हिमाचल भवन मैं सलूट तिरंगा की पुस्तक विमोचन कार्यक्रम
आज हिमाचल भवन में पुस्तक विमोचन एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन माननीय अध्यक्ष राजेश जी , प्रदेश अध्यक्ष संयुक्ता जी एवं सुचिता मिश्रा जी की देख रेख में सुनियोजित ढंग से सम्पन्न हुआ । पुरस्करत उत्तर प्रदेश टीम का उत्साह देखते ही बनता था ।प्रथम , द्वित्तिय एवं त्रतिय स्थान प्राप्त करने के लिए क्रमशः उत्तर प्रदेश, झारखंड तथा उडिशा प्रदेशों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें। सभी राज्यों की टीमों ने बहुत उत्साह से बहुत बढ़िया कार्यक्रम किए तथा वे भी बधाई के पात्र हैं और उनको भी मेरी शुभकामनाएँ ।सेल्यूट तिरंगा इतने कम समय में इतनी अधिक ऊँचाई को छुएगा इसकी कल्पना भी शायद ही किसी ने की हो सिवाय एक व्यक्ति के और वो हैं अपने अध्यक्ष राजेश जी वो जो भी सोचते हैं उसे पूरा करके ही दम लेते हैं , यही कारण है कि उनकी निःस्वार्थ लगन ,मेहनत और दूरदर्शिता सभी में एक ऊर्जा भर देती है एवं नकारात्मक सोच भी सकारात्मक हो जाती है ।संगठन के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों को , प्रदेश अध्यक्षों को , निगरानी समिति के सदस्यों को , आइ टी टीम को , सभी सदस्यों को और अंत में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिये बिहार से आयीं महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रिय प्रियम्बदा जी को बहुत बहुत बधाई एवं सभी का आभार । जय हिंद, जय भारत चित्रा दलाल राष्ट्रीय महामंत्री सेल्यूट तिरंगा