सैल्यट तिरंगा उत्तराखण्ड की विकासनगर शाखा के सौजन्य से मिड ब्रेन एक्टिवेशन के 3 दिवसीय कार्यशाला समापन के अवसर पर 30 से अधिक प्रतिभागी छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया|
आज श्री हनुमत धाम प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान व सैल्यूट तिरंगा शहर विकासनगर के सौजन्य से मिड ब्रेन एक्टिवेशन के 3 दिवसीय कार्यशाला समापन के अवसर पर 30 से अधिक प्रतिभागी छात्रों ने अपने अद्भुत अकल्पनीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया । प्रतिभागी छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया| वैदिक शक्ति कोच व ट्रेनर अभिषेक रीवा जैन ने वैदिक ज्ञान के माध्यम से छात्रों को विभिन्न मानसिक ध्यान, ब्रेन जिम, शिव तांडव एवं मां महिषासुर मर्दिनी स्त्रोत के अभ्यास के माध्यम से उनके पिनल ग्लैड को एक्टिव किया। कार्यशाला के आयोजन के लिये ट्रैनर श्री अभिषेक जैन जी,संगठन के विकासनगर अध्यक्ष श्री नवनीत गुप्ता जी को एवं प्रतिभाग करने के लिये सभी बच्चो एवं अभिभावको को धन्यवाद प्रेषित किया एवं भविष्य में इस प्रकार की कार्यशाला के आयोजन के लिये संगठन द्वारा हर सम्भव प्रयास एवं मदद का आश्वासन प्रदान किया।