Blog

Blog Detail

causes

सैल्यूट तिरंगा संगठन उत्तराखंड द्वारा आध्यात्मिक गुरू आचार्य बिपिन जोशी जी को किया गया सम्मानित

संस्कार परिवार के संस्थापक, आध्यात्मिक गुरू आचार्य बिपिन जोशी जी देहरादून द्वारा विगत 25 सालों से लगातार देश के सैनिकों, अर्धसैनिक बलों और पुलिस बल के जवानों के लिए राखी भेजने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है, उत्तराखंड की बहिनें अपने हाथो से तैयार राखियों को अपने सैनिक भाइयों के लिए भेजती हैं। सेल्यूट तिरंगा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष कौशल गुप्ता व प्रदेश उपाध्यक्ष शीला चौहान जी ने आचार्य जी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया और सैनिकों के लिए अपने हाथों से बनी हुई तिरंगा राखियाँ भेंट की। सिल्वर जुबली वर्ष पर अभियान के प्रणेता आध्यात्मिक गुरू आचार्य बिपिन जोशी कल बहिनों द्वारा तेयार राखिया लेकर बाघा बार्डर के लिए रवाना होंगे, हरिद्वार महाकुम्भ के जल कलश के साथ साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भी सैनिकों को भेंट किया जाएगा। आचार्य बिपिन जोशी 14 और 15 अगस्त को भी पंजाब में विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से राष्ट्र भक्ति की अलख जगाएंगे। सब एरिया देहरादून, आई0 टी0बी0पी0, पुलिस बलों के साथ साथ ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज को भी राखियां भेजने और पहनाने का कार्यक्रम है। आज के कार्यक्रम में संगठन की महानगर देहरादून उपाध्यक्ष सीमा रावत, शशि खरोला, आजीव विजय, सुधा विजय, नीलम विजय, सीमा विष्ट, आदि उपस्थित रहे।

Posted By

Kaushal Gupta

Leave a Reply

COMMENTS (0)

No Comments

logo

Our Office

Head Office

  • 2325, Pocket C2, Sector-C Vasant Kunj, New Delhi - 110070

Administration Office

  • Plot - 2, Nath House, Mission Compound, Near Ajmer Pulia, Jaipur - 302006

Salute Tirangaa Location