सैल्यूट तिरंगा उत्तराखंड द्वारा सेलाकुई जिला देहरादून झुग्गी झोपड़ी बस्ती में जाकर #बाल_दिवस कुछ अलग ढंग से मनाया
#कुछ_बाँटने_और_सही_जगह_बाँटने_में_थोड़ा_फर्क_होता_है। हमारा सदैव ये प्रयास रहता है कि दें ऐसी जगह, जहाँ उस चीज की जरूरत हो, कद्र हो, और पाकर सच्ची खुशी हो।☺️ सैल्यूट तिरंगा उत्तराखंड द्वारा सेलाकुई झुग्गी झोपड़ी बस्ती में रहने वाले बच्चो के साथ बाल दिवस कुछ अलग ढंग से मनाया गया। 100 से अधिक बच्चो को पाठ्य पुस्तक व खाद्य सामग्री का वितरण कर मनाया गया। बच्चो के बीच कला प्रतियोगिता कराई, देश समाज पर्व और हमारे भारतीय संस्कारो से संबंधित सवाल भी बच्चो से पूछे जिसमे सभी बच्चो ने उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और पुरुस्कार भी जीते। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कौशल गुप्ता ने कहा की बच्चे देश का भविष्य हैं इसीलिए हमे सभी बच्चो की शिक्षा की तरफ ध्यान देना चाहिए। इन्हे स्वस्थ निर्भीक और योग्य नागरिक बनाने का प्रयास किया जाना चाहिए यह बाल दिवस का संदेश हैं। साथ ही बच्चो को जागरूक किया व स्वच्छता के बारे में भी समझाया की कैसे स्वयं व आसपास के जगह को स्वच्छ रखें। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष शीला चौहान, वरिष्ठ सलाहकार सरिता कंडियाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष ज्योतिष पोखरियाल, महानगर देहरादून के अध्यक्ष आनंद बिष्ट, महानगर मंत्री पंकज धीमान, प्रवाली गुप्ता, पूजा कौर, सीमा रावत आदि उपस्थित रहे।