सैल्यूट तिरंगा संगठन उत्तराखंड जिला पछवादून द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के विनाश हेतु हवन यज्ञ का कार्यक्रम
सैल्यूट तिरंगा संगठन द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के विनाश हेतु श्री हनुमत धाम विकासनगर मे हवन यज्ञ का कार्यक्रम गायत्री यज्ञ एवं माँ सरस्वती पूजन के साथ गायत्री मंत्रो के साथ यज्ञ को पूर्ण किया गया। जिसमे उपस्थित सभी पधाधिकारियो ने यज्ञ भगवान से कोरोना समाप्ति की कामना की।
Posted By
