पूर्व केंद्रीय मंत्री आदरणीय भुवन चंद खंडूरी जी सहित उत्तराखंड सरकार के सभी कैबिनेट मंत्री व् विधायकगणों को संगठन द्वारा आयोजित
उत्तराखंड विधानसभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री आदरणीय भुवन चंद खंडूरी जी , कैबिनेट मंत्री श्री धन सिंह रावत जी , श्री चंदन रामदास जी , श्री गणेश जोशी जी, सौरभ बहुगुणा जी, समाचार प्लस न्यूज़ चैनल के CEO, खानपुर विधायक श्री उमेश कुमार जी, गंगोत्री से विधायक श्री सुरेश चौहान जी, कपकोट से विधायक सुरेश गरिया जी आदि को संगठन द्वारा आयोजित "मिशन वंदेमातरम" अभियान का निमंत्रण पत्र दिया।