सैल्यूट तिरंगा संगठन उत्तराखंड द्वारा मिशन वन्देमातरम अभियान कार्यक्रम के मौके पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय पौंधा सहसपुर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
सैल्यूट तिरंगा संगठन द्वारा मिशन वन्देमातरम अभियान कार्यक्रम के मौके पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय पौंधा सहसपुर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रगान गाकर किया गया जिसमे स्थानीय लोगो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का बतौर मुख्यातिथि शुभारम्भ करते हुए विधायक सहसपुर सहदेव पुंडीर ने कहा की सैल्यूट तिरंगा संस्था ने इस मिशन वन्देमातरम से अपनी राष्ट्रीय ओर सामाजिक सोच के साथ राष्ट्रगान व् रक्तदान शिविर आयोजित कर अपनी संस्था के नाम को चरितार्थ कर दिखाया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कौशल गुप्ता ने कहा की मिशन वन्देमातरम के तहत देश के 25 राज्यों में करीब 5000 स्थानों पर राष्ट्रगान के कार्यक्रम आयोजित किये गए है रक्तदान जीवनदान के साथ साथ इंसानियत के बीच भेदभाव को भी ख़त्म कर देता है। कार्यक्रम संयोजक पंकज धीमान ने युवाओ से अपील की आपका एक यूनिट रक्त विपत्ति मे पड़े किसी परिवार की खुशिया लौटा सकता हैं। आई एम ए ब्लड बैंक की डॉ आरुशि बंसल , संजय रावत और उनकी टीम ने शिविर में आये लोगो के रक्त की जाँच की। रक्तदान करने वाले लगभग 40 रक्तदाताओ को संगठन द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चर्चित फिल्म द कश्मीर फाइल्स में अपने अभिनय से देहरादून का नाम रोशन करने वाले तन्मय लोहनी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कौशल गुप्ता, भाजपा मीडिया प्रभारी वी के सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष शीला चौहान , वरिष्ठ सलाहकार सरिता कंडियाल , कमल किशोर लोहनी , कोषाध्यक्ष ज्योतिष पोखरियाल , देहरादून अध्यक्ष आनंद बिष्ट , उपाध्यक्ष रणजीत सेमवाल, मंत्री चयन कुमार , प्रवक्ता आचार्य सर्वेश धस्माना, अध्यक्ष विकासनगर नवनीत गुप्ता, प्रदेश संयोजक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रजनी गुसाईं , प्रदेश संयोजक संस्कृति प्रकोष्ठ शशि खरोला, सह संयोजक उमा जोशी , मधुवाला , दीपा रतूड़ी, मृदुला रावत , शुष्मा नेगी, आदि उपस्थित रहे।