सैल्युट तिरंगा उत्तराखण्ड द्वारा मिशन वंदे मातरम् अभियान के अंतर्गत कारगिल विजय दिवस के अवसर पर विकासनगर में आयोजित देशभक्ति कवि सम्मेलन व् शहीद परिजनों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया
सैल्युट तिरंगा उत्तराखण्ड द्वारा मिशन वंदे मातरम् अभियान के अंतर्गत कारगिल विजय दिवस के अवसर पर विकासनगर में आयोजित देशभक्ति कवि सम्मेलन व् शहीद परिजनों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्यातिथि विधायक विकासनगर मुन्ना सिंह चौहान उपस्थित रहे। साथ ही कारगिल युद्ध मे शहीद स्क्वड्रन लीडर राजीव पुण्डीर के भाई श्री रोहित पुण्डीर जी, शहीद सूरज असवाल की माता श्रीमती सम्प्रति असवाल जी तथा शहीद भीम सिंह के पुत्र सिद्धार्थ पुंडीर को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया |