सैल्यूट तिरंगा उत्तराखंड के पदाधिकारियो ने स्थापना दिवस के अवसर पर वृद्धाश्रम जाकर वृद्ध जनो को स्नेहपूर्ण भोजन कराया व आवश्यक सामग्री वितरित की।
सैल्यूट तिरंगा उत्तराखंड ने स्थापना दिवस के अवसर पर संगठन के पदाधिकारियो के साथ गौरी वृद्धावस्था सदन, बढ़ोवाला जाकर वृद्ध जनो को स्नेहपूर्ण भोजन कराया व आवश्यक सामग्री देकर आशीर्वाद लिया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कौशल गुप्ता ने कहा की जिंदगी में सबसे बड़ी सेवा और सबसे बड़े भगवान मां बाप के आंचल में ही होता है अपने मां-बाप की बूढ़े होने पर जरूर सेवा करें नहीं तो कभी वृद्धा आश्रम जाकर देखें आंखें जरूर खुल जाती हैं।