26 जनवरी 100 शहर
धनबाद में दिनांक 26 जनवरी को मान्यवर रंजन चौधरी के मार्गदर्शन में "निःशुल्क चिकित्सा शिविर" का आयोजन अति प्रशंसनीय और समाज हित मे है। इसी प्रकार का आयोजन यदि झारखंड के सभी जिलों में सैल्यूट तिरंगा के बैनर तले सम्पन्न होता तो झारखंड में "संगठन के बढ़ते कदम" का एक सशक्त उदाहरण प्रस्तुत होता।