सैल्यट तिरंगा उत्तराखण्ड की विकासनगर शाखा द्वारा,७२ वें गणतन्त्र दिवस पर देशभक्ति कवि सम्मेलन का आयोजन
सैल्यट तिरंगा उत्तराखण्ड की विकासनगर शाखा द्वारा,७२ वें गणतन्त्र दिवस पर देशभक्ति कवि सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमे आमन्त्रित सेवानिवृत ले०क० श्री वर्मा जी व ले० क० श्री उत्तम डोगरा जी तथा शहीद सूरज असवाल की माता जी श्रीमती सम्प्रति असवाल तथा शहीद स्क० लीडर राजीव पुण्डीर के भाई श्री रोहित पुण्डीर को शाल उढाकर सम्मानित किया गया । संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कौशल गुप्ता जी ने " हैं नमन उनको , जिनके सामने बौना हिमालय " कविता से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच संचालन प्रसिद्ध आचार्य वाणी भूषण थपलियाल जी द्वारा किया गया संगठन के विकासनगर अध्यक्ष नवनीत गुप्ता जी व महामंत्री राहुल सिंह जी द्वारा कवियो का सम्मान किया गया। प्रदेश सचिव अंकुर गोयल द्वारा संगठन के बारे मे विस्तार से प्रकाश डाला गया। कवि सम्मेलन की शुरूआत प्रसिद्ध कवि एवं शायर मजाहिर खान द्वारा सरस्वति वन्दना से की गयी । मास्टर ओजस्वी त्यागी ने भारत शीर्षक से एक देशप्रेम की कविता तथा शहीद भगत सिंह से सम्बन्धित कविता प्रस्तुत की । वहीँ कवयित्री रवीना साहू ने मानवीय संवेदनाओं को केंद्र में रख शानदार काव्य पाठ किया व चीन को अपनी रचना के माध्यम से सचेत किया, मजाहिर खान द्वारा देशप्रेम का सुन्दर सुरीला गीत प्रस्तुत किया गया,उम्दा शेरों से सबका मनोरंजन किया गया,तो कवि राजीव बडोनी ने अपनी ओजस्वी वाणी में राष्ट्रवाद की गंगा में उपस्थित लोगों को जमकर गोते लगवाये। पुष्पेन्द्र त्यागी द्वारा अपनी रचना के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजली दी गयी,सैनिकों का आभार व्यक्त किया गया,देशप्रेम के सन्दर्भ मे कविता सस्वर प्रस्तुत की गयी । कार्यक्रम मे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कौशल गुप्ता, प्रदेश सचिव अंकुर गोयल, हनुमत धाम के अध्यक्ष श्री विष्णु महावर जी, प्रवाली गुप्ता, निशांत थपलियाल, सतीश चंद्र गुप्ता, कुमारी मनीषा नेगी, कल्पना नेगी, अंकिता थपलियाल, पंडित ओमप्रकाश खंडूरी जी एवं पंडित जीवन चंद्र भट्ट आदि उपस्थित रहे।