गणतंत्र दिवस पर सैल्यूट तिरंगा राजस्थान के जयपुर में हुआ भव्य समारोह |
26जनवरी गणतंत्र दिवस पर सैल्यूट तिरंगा राजस्थान के जयपुर में प्रदेश अध्यक्ष श्री आशुतोष शर्मा की अध्यक्षता में,भव्य समारोह हुआ,जिसमें स्वक्षता वीरों को डाक्टर एवं स्थानीय पार्षदों को सम्मानित किया गया,इस समारोह में राजस्थान भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्री मुकेश पारीक जी की उपस्थिति रही जिन्होंने समारोह सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की सराहना की |इस समारोह में मंच का सञ्चालन सैल्यूट तिरंगा के प्रदेश महासचिव अमित तिवारी (आजाद ) ने किया,व् समारोह में प्रदेश प्रवक्ता श्री जयंत बहेती जी,प्रदेश उपाध्यक्ष ह श्री हेमंत जांगिड,प्रदेश संगठन महामंत्री श्री मुकुल सिंह ,प्रदेश संगठन मंत्री श्री अनीश निगम ,प्रदेश सचिव श्री मुकेश पारीक,प्रदेश शहर जयपुर अध्यक्ष श्री नरेश सोनी,उपस्थित रहे |