26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 38 वा प्रोग्राम महाराष्ट्र
26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं उत्तराखंड मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना राजेश रॉय जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 38 महाराष्ट्र कल 26जनवरी गणतंत्र दिवस सैल्युट तिरंगा महाराष्ट्र प्रदेश द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवीं मुंबई के लोकनेता ,शिल्पकार आदरणीय श्री गणेश जी नाईक थे ।इस अवसर भाजपा सर्व सेलअध्यक्ष श्री बिक्रम पराजुली जी, भाजपा आय.टी सेल महारास्ट्र प्रदेश संयोजक श्री सतीश निकम जी,सर्व प्रकोस्ठ नवीं मुम्बईअध्यक्ष श्री आनंद सन्होतरा जी,सैल्युट तिरंगा की राश्ट्रीय कोओर्डीनेटर श्रीमती बन्दना त्रिपाठी,सैल्युट तिरंगा राश्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमती निति शर्मा जी सैलूट तिरंगा की जूनियर ब्रांड अम्बेसेडर लबड्डी ठककर और सैल्युट तिरंगा महाराष्ट्र प्रदेश के पदाधिकारी मौजूद थे । इस अवसर पर अवकाश प्राप्त कर्नल आर.वी,रमना ,अवकाश प्राप्त सैनिक श्री गोविंद मोहिते,पोलिस ऑफिसर श्रीमती राजश्री गोरे जी का सम्मानआदरणीय श्री गणेश जी नाईक ने किया ।कार्यक्रम का संचालन श्री राजेश श्रीवास्तव और प्रमित सरन ने किया । आपका- राजेश राय अध्यक्ष सैल्युट तिरंगा महाराष्ट्र प्रदेश