26 जनवरी 100 शहर-इसी कड़ी मैं 43 वा प्रोग्राम बिलारी UP
26 जनवरी को 100 शहरों से ज्यादा शहरों में आयोजन की श्रेणी मैं देवरिया ,up मैं सलूट तिरंगा के बैनर तले प्रोग्रामम आयोजन किया गया कार्यक्रम की सूचना कौशल जी द्वारा सूचित की गई प्रोग्राम नंबर 43 बिलारी , Up ( पांचवा प्रोग्राम ):थाना बिलारी मैं कोतवाल साहब जी को माला अर्पण करते हुए व सम्मानित करते हुए (जिला अध्यक्ष) रविशंकर शर्मा ब जिला प्रभारी श्री राज बहादुर सिंह जी द्वारा एवं वरिष्ठ पत्रकार अनुज कुमार शर्मा एवं अन्य पदाधिकारी द्वारा सम्मानित क्या गया!