26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) 2021, राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर सैल्यूट तिरंगा उत्तराखंड शहर विकासनगर द्वारा देश भक्ति की भावनाओं से ओत प्रोत कवि सम्मेलन
26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) 2021, राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर सैल्यूट तिरंगा उत्तराखंड द्वारा...अपने वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने एवम् वीर सैनिकों, सेवानिवृत सैनिकों के सम्मान मे, देश भक्ति की भावनाओं से ओत प्रोत ...कवि सम्मेलन "देश के अपने,सब हीरों को, याद करें हम उन ,वीरों को" का आयोजन किया गया है...श्री हनुमत धाम परिसर विकासनगर् मे प्रातः 11 बजे से शुरू होगा देश भक्ति के साथ कविताओं का सिलसिला.. जिसमें शहर के जाने माने कवि/कवियत्री- शायर अपनी देश भक्ति की कवितायों से देशभक्ति की भावना जागृत करेंगे!!! आप सभी सादर आमंत्रित हैं